यहां आरामदायक बेड पर लेटकर देखते हैं फिल्म, 800 रुपए करने होते हैं खर्च

फोटोः गुजरात, वड़ोदरा स्थित आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स के अंदर लगे बेड।

नई दिल्ली। भारत में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का दौर चला गया है। लोग अब मल्टीप्लेस में फिल्में देखना पसंद करते हैं। मल्टीप्लेस में भी लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ अलग किया जाता है। दुनिया भर में ऐसे शानदार थिएटर हैं। ये थिएटर्स अपनी अनोखी बनावट और सुविधाओं के कारण मशहूर हैं। इनमें से किसी थिएटर के अंदर लोग बोट और कार पर बैठकर तो किसी थिएटर में बाथ टब और आरामदायक सोफे पर बैठकर फिल्में देखते हैं। मनी भास्कर अपने रीडर्स को गुजरात के एक थिएटर के बारे में बता रहा है, जिसे देखकर आप भी एक बार यहां फिल्म देखना पसंद करेंगे।

आइनॉक्स थिएटर, वडोदरा

> इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। 26 जनवरी 2015 को इस मॉल की ओपनिंग हुई थी। इस थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रति व्यक्ति को 800 रुपए खर्च करने होंगे। इस थिएटर का संचालन मीडिया एंड एटरटेनमेंट कंपनी आइनॉक्स लेजर लिमिटेड करती है। यह थिएटर गुजरात के वड़ोदरा स्थित रिलायंस मॉल में हैं।
ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस

> इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था। वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था।


साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका

> इस थिएटर में जो चेयर लगी हैं, वह कार के आकर की हैं। इसमें बैठकर आप न सिर्फ मूवी देख सकते हैं, बल्कि सीट पर ही लंच या डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं।



मूवी थिएटर इन पेरिस

> पेरिस का यह थिएटर, दुनिया के खास थिएटरों में गिना जाता है। इस थिएटर में नाव जैसा सिटिंग अरेंजमेंट है। यह थ्री डी थिएटर है। कोई भी मूवी देखने से पहले सभी को चश्मा पहनना होता है।

इलेक्ट्रिक सिनेमा, नॉटिंग हिल, लंदन।

> इस थिएटर की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां महरून रंग के सोफे लगे हैं, जिनके सामने छोटे-छोटे लैंप लगे हैं।

न्यूपोर्ट अल्ट्रा सिनेमा, न्यूपोर्ट सिटी।

> यह लग्जरी थिएटर पूरी तरह 3डी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यहां 80 सीट हैं। यहां ज्यादातर कपल्स जाते हैं, जिनकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।
Source - Money Bhaskar