इन 8 देशों में बदल गई करेंसी, यहां जा रहे हों तो ध्यान रखें...



अफ्रीका के 8 देशों ने एकसाथ अपनी करेंसी बदल ली है. अभी तक इन देशों में सीएफए (Financial Community of Africa) की फ्रैंक करेंसी चल रही थी. अब इसकी जगह 'इको' करेंसी चलेगी. आइए जानते हैं कि इन देशों ने करेंसी क्यों बदला?

74 साल बाद बदली गई करेंसी
पश्चिमी अफ्रीका के इन 8 देशों में अब तक सीएफए (Financial Community of Africa) की फ्रैंक करेंसी चल रही थी. पूरे 74 साल बाद इन देशों ने करेंसी बदलकर नई करेंसी 'इको' को मान्यता दी है.

31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 4 काम, नहीं तो नए साल में होगी परेशानी

31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 4 काम, नहीं तो नए साल में होगी परेशानी

GST रिटर्न जमा करने को लेकर दी गई बड़ी राहत, ये जानकारी है जरूरी

GST रिटर्न जमा करने को लेकर दी गई बड़ी राहत, ये जानकारी है जरूरी

December 31 Last Date To Link Aadhaar With PAN. Here’s How To Do It Online

December 31 Last Date To Link Aadhaar With PAN. Here’s How To Do It Online

कभी 20 नवंबर को मनाया जाता था बाल दिवस, फिर ऐसे तय हुई 14 तारीख



आज चिल्ड्रंस डे यानि बाल दिवस है. इसी मौके पर गूगल ने बहुत ही प्यारा सा डूडल बनाया है. ये तो सभी जानते हैं कि भारत में बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं 14 नवंबर को मनाया जाने वाला बाल दिवस कभी 20 नवंबर को भी मनाया जाता था. जानें- कैसे फिर बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाने लगा.

जब मक्का की तरफ पैर कर लेट गए थे गुरु नानक, फिर हुआ कुछ ऐसा



गुरु नानक देव की 550वीं जयंती देश के सभी छोटे-बड़े गुरुद्वारों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. क्या आप जानते हैं गुरु नानक के जीवन परिचय में उनकी मक्का मदीना यात्रा का भी उल्लेख मिलता है. इस यात्रा के दौरान नानक साहिब से जुड़ी घटना ने इस्लाम धर्म के अनुयाइयों को बड़ी शिक्षा दी थी.

गुरु नानक देव ने अपने शिष्य मरदाना के साथ करीब 28 वर्षों में दो उपमहाद्वीपों में पांच प्रमुख पैदल यात्राएं की थीं. जिन्हें उदासी कहा जाता है. इन 28 हजार किलोमीटर लंबी यात्राओं में गुरु नानक ने करीब 60 शहरों का भ्रमण किया.

ना कॉन्डोम और ना गोली, अब सिर्फ एक बैन्डेज लगाने से होगा बर्थ कंट्रोल



ज्यादातर महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं. अनचाहे गर्भ से बचने के लिए ये गोलियां लेना सबसे आसान उपाय है. पर एक तरफ जहां इन गोलियों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं वहीं इन्हें खाना याद रखना भी एक बड़ा काम बन जाता है.

अगर आपको गलती से दवा खाना नहीं याद रहा तो इससे अनचाहा गर्भ हो सकता है, जिससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. पर महिलाओं को अब इन समस्याओं से जल्द ही निजात मिल सकेगी. वैज्ञानिकों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अच्छा विकल्प निकाला है.

जानिए नागर शैली की खासियत जिससे होगा राम मंदिर निर्माण


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. इसी बीच राम मंदिर के डिजाइन को लेकर यही चर्चा है कि मंदिर किस तकनीक से बनेगा.

कौन हैं भगत सिंह कोश्यारी, जिनके हाथ है महाराष्ट्र की सियासी किस्मत का फैसला



महाराष्ट्र के बदलते राजनीतिक समीकरण में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथ में प्रदेश की सत्ता का फैसला है. महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राज्यपाल कोश्यारी के निमंत्रण देने के बावजूद बीजेपी ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. जबकि, शिवसेना तय समय सीमा में 145 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को नहीं दे पाई. इसके चलते गवर्नर ने महाराष्ट्र की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. ऐसे में एनसीपी भी बहुमत का दावा पेश करने में सफल नहीं होती है तो महाराष्ट्र का सियासी संकट सुलझाने के लिए कदम उठाने की जिम्मेदारी कोश्यारी पर ही होगी.

जब BHU के चंदे के लिए महामना ने नीलाम कर दी निजाम की जूती



भारत रत्न से सम्मानित महामना मदनमोहन मालवीय की आज (12 नवंबर) पुण्यतिथि है. आज देश-विदेश में विख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) जैसा केंद्रीय संस्थान देने वाले महामना ने लोगों से चंदा मांगकर इसकी नींव रखी थी. आइए, जानें- उनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें.

महामना मदन मोहन मालवीय देश के शिक्षाविद् होने के साथ ही एक स्वतंत्रता सेनानी भी थी. उन्हें BHU के पितामाह के नाम से भी पहचान मिली थी. वो राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र भाषा के समर्थक थे. पंडित मदन मोहन मालवीय का निधन 12 नवंबर 1946 को बनारस में हुआ था. उनका पूरा जीवन देश और शिक्षा के नाम समर्पित रहा. उन्होंने साल 1884 में स्नातक की डिग्री की थी.

देश के वो 10 गुरुद्वारे, जहां हर साल धूम-धाम से मनाया जाता है प्रकाश पर्व



कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस दिन हर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस बार 12 नवंबर को गुरुनानक जयंती मनाई जाएगी. खास बात ये है कि इस साल गुरुनानक देव की 550वीं जयंती मनाई जाएगी, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. प्रकाश पर्व के मौके पर आइए जानते हैं भारत में स्थित उन 10 गुरुद्वारों के बारे में जहां पर लोगों की गहरी आस्था है.

क्या है IPC और CrPC में अंतर, कब बना था ये कानून


प्रतियोगी परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती, ऐसा ही एक सवाल है IPC और CrPC. इनमें तय किया जाता है कि किन प्रक्रियाओं के तहत अपराधी को गिरफ्तार किया जाए. जानते हैं पूरी जानकारी IPC यानी इंडियन पेनल कोड जिसे हिंदी में भारतीय दंड संहिता और उर्दू में ताज इरात-ए-हिन्द कहते हैं. IPC में कुल मिलाकर 511 धाराएं ( Sections) और 23 chapters हैं यानी 23 अध्याओं में बंटा है. 1834 में पहला विधि आयोग (first law of commission) बनाया गया था. इसके चेयरपर्सन लॉर्ड मैकॉले थे.

UP Board: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट यहां देखें टाइम टेबल व एग्जाम सेंटर



UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली हैं. यूपी बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल 2020 जारी की है. स्टूटेंट यहां दी जा रही डायरेक्ट लिंक से ये टाइमटेबल देख सकते हैं.

यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की टाइम टेबल 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की है. बता दें कि साल 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कुल 55 लाख स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं. शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है. ये सभी परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू होने जा रही हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को खत्म हो रही हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को खत्म होंगी.

किसी ने बेटे को किया दूर, किसी ने लगाया पंक्चर, ऐसे बने IAS अफसर



सफलता ही है जो अमीरी-गरीबी नहीं देखती. जो मेहनत करते हैं सफलता उन्हें ही मिलती है. आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे फिर भी वह मेहनत के दम पर सफलता की सीढियां चढ़े. सफलता हासिल करने वाले इन लोगों में कोई 4 साल के बच्चे की मां है, कोई किसान की बेटी, तो कोई पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा. जानिए इनके बारे में.

बर्थडे स्पेशल: कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, जानिए किसका क्या है मतलब



दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली का आज जन्मदिन है. अपने दृढ़संकल्प के सहारे लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर अब तक 9 टैटू बनवाए हैं. ये सभी टैटू खास मकसद से बनवाए गए हैं. विराट ने पिछले साल 'नेशनल ज्योग्राफिक' चैनल पर एक डॉक्यूमेंट्री में इसका खुलासा किया था. 'किंग कोहली' आज (5 नवंबर) 31 साल के हो गए, इस मौके पर आइए जानते हैं विराट ने कौन-कौन से टैटू बनवाए हैं और इनका क्या मतलब है.

गोल-मटोल दिखने वाले कोहली ऐसे बने फिटनेस आइकॉन, ऐसे बदली जिंदगी



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करने के बाद से ही विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं. भारत के लिए 2008 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते समय कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन अब वह दुनिया से सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी उनके बदलाव को देख सकते हैं.

हो जाइए सावधान, आपकी किडनी को खराब कर सकती हैं ये 8 चीजें



शरीर के सभी अंगों की तरह किडनी भी बहुत महत्वपूर्ण अंग है. किडनी खराब होने से कई तरह की परेशानियों और बीमारियों को सामना करना पड़ता है. शरीर को स्वस्थ रखने में किडनी की अहम भूमिका है. गलत खान-पान की वजह से किडनी खराब हो जाती है. आजकल किडनी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आइए जानते है उन फूड आइटम्स के बारे में जो किडनी के लिए खतरनाक हैं.

'हिटमैन' रोहित ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, आफरीदी के बराबर पहुंचे



बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते के साथ ही इतिहास रच दिया.

रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली टी-20 मैच रोहित के करियर का 99वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था.

धोनी ने अपने करियर में 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस तरह रोहित ने धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

Science Explains 10 Ways to Stop A Panic Attack Before It Happens



For those that suffer from panic attacks, they can be a terrible thing. Often, they are misunderstood, and those that suffer from panic attacks are often accused of just being dramatic. This is far from the case though, panic attacks are far from pleasant experiences and to those in the grips of one, they are a very real thing.

Panic attacks are a physical response as a result of a perceived threat, real or otherwise, that is characterized by such symptoms as sweating, shivering, shallow breathing, a racing heart, shaking, and just overall unpleasant feelings. Try to remember how you felt the last time you had a near miss while driving; hydroplaning on a wet road, or nearly colliding with another driver. That feeling you likely experienced, the rush of adrenaline, and the fear is what it feels like to be in the midst of a panic attack.

इंजीनियरिंग के इन फील्ड में भी हैं शानदार मौके, मिलेगी मोटी सैलरी

कई वर्षों से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर इंजीनियर्स की बजाय इंजीनियरिंग के अन्य फील्ड में कोर्स करके आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन कोर्सेज के बारे में.

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering)

एरोनॉटिकल इंजीनियर्स एयरक्राफ्ट और फ्लाइट सिस्टम बनाने और डिजाइन करने का काम करते हैं. यह नॉन-टेरेसट्रियल ब्रांच है. ये इंजीनियर प्लेन और हेलिकॉप्टर जैसे एयरक्राफ्ट बनाते हैं और एयरक्राफ्ट फंक्शन में भी मदद करते हैं. इसके लिए कई इंजीनियरिंग कॉलेज कोर्स भी करवा रहे हैं और नौकरी के भी अच्छे अवसर पैदा हो रहे हैं.

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics Engineering)

यह एक ऑटोमैटिक मेकैनिकल डिवाइस है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से वो काम करता है जिसे आप असाइन करते हैं. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें सेंसर्स, कंट्रोल सिस्टम, मेनुपुलेटर्स, पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर से जुड़ी सभी चीजें होती हैं.

रोबोटिक्स में अगर स्टडी की बात करें तो यह मेकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का एक हिस्सा होता है. इन इंजीनियरिंग के ब्रांच में रोबॉट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, पावर सप्लाई, इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर पर काम होता है. इस फील्ड में स्टूडेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग, कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम, कंप्यूटर ज्योमेट्री, रोबॉट मोशन प्लानिंग, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रो प्रोसेसिंग में ट्रेन किया जाता है.

नैनो-टेक्नोलॉजी (Nanotechnology)

ग्लोबल इन्फॉर्मेशन इंक की रिसर्च के मुताबिक, 2018 तक नैनो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. नैस्कॉम के मुताबिक 2015 तक इसका कारोबार 180 अरब डॉलर से बढ़कर 890 अरब डॉलर हो जाएगा. ऐसे में इस फील्ड में 10 लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी. नैनो टेक्‍नोलॉजी में इंजीनियरिंग करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है.

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ( Petroleum Engineering)

पेट्रोलियम भंडार को न्यूनतम नुकसान पहुंचाते हुए उसे उपयोगी बनाने और पेट्रोलियम भंडार को धरती के नीचे से सुरक्षित धरातल पर लाना ही पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का मूल मकसद होता है. ऊर्जा के क्षेत्र में नए आविष्कार, विस्तार और प्रयोग का मिला-जुला रूप ही पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कहलाता है. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की जा सकती है. इस कोर्स में बीटेक, एमटेक और एमएससी की डिग्री भी हासिल हो सकती है. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी रिसर्च होने से इसमें रिसर्च करने के विकल्प हमेशा खुले हुए हैं.

कैमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)

कैमिकल पदार्थों की बढ़ती मात्रा एवं भागीदारी के चलते इसमें रोजगार की संभावना तेजी से बढ़ रही है. इसमें कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स कैमिकल इंजीनियर्स होते हैं. कैमिकल इंजीनियर का कार्य केवल डिजाइन एवं मेंटेनेंस तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि कई परिस्थितियों में उन्हें कॉस्ट कटिंग एवं प्रोडक्शन सरीखे कार्यों को भी अंजाम देना पड़ता है. इसमें कई कोर्स होते हैं, जिसमें डिप्लोमा इन कैमिकल इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन कैमिकल इंजीनियरिंग आदि शामिल है

National Pension System (NPS): Eligibility, Withdrawal Rules Explained Here



National Pension System or NPS, a government-run investment scheme, gives the subsriber the option to set the preferred allocation to different asset classes, such as government bonds, equity market instruments and corporate debt. An NPS account can be opened by a citizen of 18-65 years of age, according to National Securities Depository's (NSDL) website - npscra.nsdl.co.in. NSDL is the Central Recordkeeping Agency (CRA) for NPS. CRA issues a Permanent Retirement Account Number (PRAN) to each subscriber.

रेलवे के 32 हजार री इगेज( रिटायरमेन्ट के बाद पुनः भरती वाले) कर्मचारि होगे बाहर

रेलवे के 32 हजार री इगेज( रिटायरमेन्ट के बाद पुनः भरती वाले) कर्मचारि होगे बाहर

रेलवे के 32 हजार री इगेज( रिटायरमेन्ट के बाद पुनः भरती वाले) कर्मचारि होगे बाहर

रेलवे के 32 हजार री इगेज( रिटायरमेन्ट के बाद पुनः भरती वाले) कर्मचारि होगे बाहर

DIWALI 2019: ऐसे करें नकली मिठाई की पहचान



अभी भी त्योहार का मजा मिठाइयों से ही आता है. केवल खुद खाने में ही नहीं, फैस्टिवल में मिठाइयां उपहार में भी देने का रिवाज है. दशहरा से ले कर दीवाली तक मिठाइयों की खरीदारी सब से अधिक होती है. इन की दुकानों के आगे लगी भीड़ इस बात की गवाह होती है कि लोग फैस्टिवल सीजन में कितनी मिठाई खरीदते हैं. मगर मिठाई की बढ़ी हुई खपत को पूरा करने और ज्यादा मुनाफे के लिए फैस्टिव सीजन में नकली मिठाई बनाने का काम बढ़ जाता है. मिठाई में सब से ज्यादा खोया ही नकली यानी मिलावटी होता है. इस के अलावा मिठाई में डाला जाने वाला रंग भी नकली होता है. बेसन और बूंदी से तैयार होने वाले लड्डू और बालू शाही तक मिलावटी हो जाती हैं.

DIWALI 2019: ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स



फेस्टिवल में कपड़ों के बाद हेयरस्टाइल जरूरी होता है. हर को कोई चाहता है कि वह नया हेयरस्टाइल ट्राय करके खूबसूरत दिखे अगर आप भी अपने बालों को दिवाली पर खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आज हम आपको बन हेयरस्टाइल फैशन के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

ब्रैडेड बन

स्टैप 1: अपने बालों को अच्छी तरह धो कर व सुखा कर के पोनीटेल बना कर एक रबड़बैंड से सुरक्षित कर लें.

DIWALI 2019: इस दीवाली ट्राय करें ये 9 रंगोली





बाजार में मिलने वाली पाउडरनुमा रंगोली से आप ने कई बार रंगोली बनाई होगी, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राई करें ताकि घर आए मेहमानों की नजर आप की रंगोली पर ठहर जाए. आइए, जानें तरह-तरह की रंगोली बनाना:

1. कुंदन रंगोली

डिजाइनर कपड़ों की तरह अगर आप डिजाइनर रंगोली से अपने आंगन को सजाना चाहती हैं तो बाजार में उपलब्ध रैडीमेड कुंदन रंगोली से बढि़या विकल्प और कोई नहीं. चूंकि इसे बनाने के लिए रंगबिरंगे कुंदन इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए यह देखने में काफी आकर्षक नजर आती है.



दीवाली विशेष : जुए की संस्कृति, पैसा किस्मत से नहीं मेहनत से आता है



भारतीय रेलवे ने इस साल भी अपने कर्मचारियों को खासा दीवाली बोनस दिया है पर शायद ही कोई कर्मचारी मानेगा कि यह बोनस उस का भाग्य नहीं कर्र्म यानी उन ड्यूटियों का पुरस्कार था जो उस ने मौसमों की परवा न करते हुए सालभर दिनरात एक कर के की थीं. बोनस एक तरह की कमाई ही है जो हर किसी को अलगअलग तरह से मिलती है. बोनस उन लोगों को नहीं मिलता जो कहीं काम न करते हों. हां, काम का स्तर छोटाबड़ा किसी भी वजह से हो सकता है. दो टूक कहा जाए तो भिखारी भी कर्म की खाता है, किस्मत की नहीं यानी यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है कि सोते हुए शेर के मुंह में शिकार खुद नहीं आता, उस के लिए शेर को भी मेहनत यानी शिकार करना पड़ता है.

Prasar Bharati Delhi Recruitment 2019, Application Invited for Newsreader cum Translator Posts



Organization NamePrasar Bharati 

Post -
  • Newsreader-cum-translator (Sanskrit)
  • Newsreader-cum-translator (Kashmiri)

DOPT Guidelines MACPS for the Central Government employees


Guidelines MACPs for the Central Government employees

No.35034/3/2015-Estt.(D)

Government of India

Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions

(Department of Personnel and Training)

North Block, New Delhi -110001

Dated the 22nd October, 2019

OFFICE MEMORANDUM

Prasar Bharati Delhi Recruitment 2019, Application Invited for Newsreader cum Translator Posts




Organization Name –Prasar Bharati 

Post -
  • Newsreader-cum-translator (Sanskrit)
  • Newsreader-cum-translator (Kashmiri)

Employees Compensation Act 1923 – Extraordinary pension/family pension



Railway services extraordinary pension/family pension

GOVERNMENT OF INDIA (BHARAT SARKAR)

MINISTRY OF RAILWAYS (RAIL MANTRALAYA)

(RAILWAY BOARD)

No.2012/F(E)III/1(3)/14

New Delhi, Dated: 15.10.2019

The GMs/PFAs,

All Zonal Railways/Production Units.

Western Railway, RRC Recruitment 2019: Applications invited for Cultural Quota, Apply Online from 22 Oct



Organization Name –Western Railway 

Post -
  • Harmonium Player – 1 Post
  • Violin Player – 1 Post
Eligibility -Candidate must be 12th passed or its equivalent exam with not less than 50% Marks in aggregate for NTPC Categories or 10th plus Course Completed Act Apprenticeship approved by NCVT/SCVT for technical categories or Matriculation plus course completed act apprenticeship approved by NCVT/SCVT for technical categories.

Special concession to Central Government employees working in Kashmir Valley



Special concession to Central Government employees working in Kashmir – Clarification

No.5-2/2017-PAP

Government of India
Ministry of Communications
Department of Posts
(Establishment Division)
P.A.P. Section

Dak Bhawan, Sansad Marg,
New Delhi – 110001
Dated 22nd October, 2019.

To
The Chief Postmaster General,
J & K Circle,
Srinagar 190001.

Central Silk Board Recruitment 2019 for Director, Scientist-B and Other Posts, Apply Online



Organization Name –Central Silk Board, Bengaluru 

Post -
  • Director: 01 Post
  • Scientist-B: 07 Posts
  • Scientist-C: 01 Post

Employees Compensation Act 1923 – Extraordinary pension/family pension


Railway services extraordinary pension/family pension

GOVERNMENT OF INDIA (BHARAT SARKAR)

MINISTRY OF RAILWAYS (RAIL MANTRALAYA)

(RAILWAY BOARD)

No.2012/F(E)III/1(3)/14

New Delhi, Dated: 15.10.2019

Oil Imports In September Fall To Lowest Level In Over 3 Years


Country's oil imports fell to their lowest in more than three years in September to 3.82 million barrels per day (bpd), data obtained from industry and shipping sources showed, as some refiners cut purchases due to shutdowns for maintenance and fuel upgrades.

Last month, Saudi Arabia replaced Iraq as top oil supplier to India after a gap of about 13 months, the data showed.

September oil imports, which dropped below 4 million bpd for the first time since June 2016, were about 18.7 per cent lower than in August and down 8.4 per cent from a year ago, the data showed.

Southern Railway, RRC Recruitment 2019 against Scouts & Guides Quota, Apply Online



Organization Name Southern Railway 

Post -
  • Scouts & Guides Level 2 – 2 Posts
  • Scouts & Guides Level 1 – 12 Posts

Centre Relaxes Gift Policy For Employees, Hikes Monetary Limit



The Central government has increased the monetary limits for accepting gifts for all its employees, relaxing the ceiling by more than three-fold, officials said on Tuesday.

All officials under Groups ''A'' and ''B'' categories shall not accept any gift without the sanction of the government if the value exceeds Rs. 5,000, they said, citing recently amended rules.

The limit to accept gifts for these groups of employees was Rs. 1,500 earlier.

रंगोली के ये लेटेस्ट डिजाइन ट्रेंड में, ऐसे सजाएं घर का आंगन



दिवाली का त्योहार आ रहा है और हर कोई अपने घर की सजावट में जुटा हुआ है. कोई घर को लड़ियों से सजा रहा है तो किसी ने सजावट के लिए अभी से फूल मालाओं के ऑर्डर दे दिए हैं. हालांकि दिवाली पर आपके आंगन को सबसे ज्यादा रोशन करने का काम रंगोली ही करेगी. दिये, फूल और रंगों से बनी रंगबिरंगी रंगोली हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. आइए जानते हैं इस दिवाली पर किस तरह की रंगोलियां ज्यादा ट्रेंड में हैं.

Fixation of pay of disabled/medically unfit running staff



Pay Band for the purpose of fixation of pay of medically unfit running staff in alternative (stationary) post

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS
(RAILWAY BOARD)
RBE No.171/2019
No.E(NG)I-2018/RE-3/3

New Delhi dated 14.10.2019

The General Manager (P)s
All Zonal Railways and Production Units
& RDSO etc.
(As per standard list)

Indian Coast Guard Recruitment 2019 Notification Out for Navik (DB) 10th Entry 01/2020 Batch



Organization Name –Indian Coast Guard 

Post - Navik 

Eligibility -Candidate must be 10th pass from a recognized Board with 50% Marks 

Dearness Relief central government pensioners/family pensioners rate of 12% to 17% w.e.f 01.07.2019



Dearness Relief central government pensioners/family pensioners rate of 12% to 17% w.e.f 01.07.2019
No.42/04/2019-P&PW(D)
Government of India
Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions
Department of Pension & Pensioners’ Welfare

3rd Floor, Lok Nayak Bhavan,
Khan Market, New Delhi – 110003
Date ; 21st Oct 2019

OFFICE MEMORANDUM

हैप्पी बर्थडे Chandrayaan-1: ISRO का पहला मिशन जिसने दुनिया को बताया चांद पर पानी है



आज ही के दिन चंद्रयान-1 (Chandrayaan-1) को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization - ISRO) ने चांद के लिए रवाना किया था. यानी 22 अक्टूबर 2008 को. पूरे 11 साल हो गए हैं लेकिन चंद्रयान-1 की वजह से आज भी देश का नाम गर्व से लिया जाता है. क्योंकि यह देश का पहला ऐसा स्पेस मिशन था, जिसने दुनिया को यह बताया कि चांद की सतह पर पानी है. यह पूरी सदी की सबसे बड़ी खोज थी. इस मिशन ने पूरी दुनिया में ISRO की धाक जमाई. जो देश चांद पर आदमी उतार चुका था, वह भी हैरान था कि भारत की स्पेस एजेंसी ने इतना बड़ा खोज कैसे किया? आइए जानते हैं कि चंद्रयान-1 का आइडिया कहां से आया? किसने बनाया? इस मिशन से क्या हासिल हुआ? क्या सफलताएं मिलीं? कितना जटिल रहा इस मिशन को पूरा करना?

Cement Corporation of India Limited (CCI) Recruitment 2019 for 60 Artisan Trainee Posts



Organization Name –Cement Corporation of India Limited 

Post -
  • Civil: 04 Posts
  • Electrician: 09 Posts
  • Instrumentation: 06 Posts
  • Welder: 13 Posts
  • Fitter: 13 Posts
  • MTO: 05 Posts
  • Mining: 01 Posts
  • Production: 09 Post

Benefit of Bunching to Asstt. Engineer (Civil & Electrical) Civil wing



Benefit of Bunching under CCS (RP) Rules, 2008 to Asstt. Engineer (Civil & Electrical) Civil Wing – DOP

F.No.3-26/2019- E-III-A

Government of India

Ministry of Finance

Department of Expenditure

North Block. New Delhi

Dated 09/10/2019

OFFICE MEMORANDUM

8,000-Year-Old Pearl, Found In Abu Dhabi, Is World’s Oldest. See Pic

8,000-Year-Old Pearl, Found In Abu Dhabi, Is World’s Oldest. See Pic



An 8,000-year-old pearl that archaeologists say is the world's oldest will be displayed in Abu Dhabi, according to authorities who said Sunday it is proof the objects have been traded since Neolithic times.

The natural pearl was found in the floor of a room discovered during excavations at Marawah Island, off the capital of the United Arab Emirates, which revealed the earliest architecture found in the country.
"The layers from which the pearl came have been carbon dated to 5800-5600 BC, during the Neolithic period," Abu Dhabi's Department of Culture and Tourism said.
"The discovery of the oldest pearl in the world in Abu Dhabi makes it clear that so much of our recent economic and cultural history has deep roots that stretch back to the dawn of prehistory," said its chairman Mohamed Al-Muabarak.
The excavation of the Marawah site, which is made up of numerous collapsed Neolithic stone structures, has also yielded ceramics, beads made from shell and stone, and flint arrowheads.
The "Abu Dhabi Pearl" will be shown for the first time in the exhibition "10,000 years of Luxury" which is opening on October 30 at the Louvre Abu Dhabi -- the outpost of the famous Paris museum.
Emirati experts believe that the pearls were traded with Mesopotamia -- ancient Iraq -- in exchange for ceramics and other goods. They were also likely worn as jewellery.
"The Venetian jewel merchant Gasparo Balbi, who travelled through the region, mentions the islands off the coast of Abu Dhabi as a source of pearls in the 16th century," the culture department said.
The pearl industry once underpinned the economy of the United Arab Emirates, but the trade collapsed in the 1930s with the advent of Japanese cultured pearls, and as conflicts rocked global economies.
Instead, the Gulf nations turned to the oil industry which dominates their economies to this day.
Source - NDTV

माँ-बाप बनने के लिए सिर्फ अपना बच्चा ही क्यों, बच्चा गोद लेना भी तो एक विकल्प है!

माँ-बाप बनने के लिए सिर्फ अपना बच्चा ही क्यों, बच्चा गोद लेना भी तो एक विकल्प है!

“अरे कमला, तू चार साल से यहां काम करती है। इतना तो जान ही गई हूँ तुझे।

“सच दीदी, आप कितना ख्याल रखती हैं, ये जानते हुए भी कि मैं एक काम वाली हूँ। आप इतनी अच्छी हो, सबकी मदद करती हो, न जाने क्यूँ फिर भगवान आपको एक बच्चे के लिये तरसा रहे हैं।”
“शायद, पिछले जन्म का कोई लेखा-जोखा हो। अच्छा चल तू, रात हो रही है, नहीं तो बस नहीं मिलेगी और हाँ पहुंच कर फोन कर देना।”
“अरे आप आ गए? आज रिपोर्ट मिलने वाली थीं क्या निकला है?” अनंत चुप था।
“आप कुछ बोल नहीं रहे हैं? रिपोर्ट नॉर्मल तो है ना?”
“तुम्हारी रिपोर्ट नॉर्मल है पर…”
“पर क्या?”
अनंत ने भारी आवाज मे कहा, “मैं पिता नहीं बन सकता। मुझे माफ कर दो छवि, मैं तुम्हें माँ बनने का सुख नहीं दे सकता। मेरी वजह से तुम्हें ताने सुनाने पड़ते हैं।”
छवि और अनंत की शादी को पांच साल हो गए थे। पर वो माँ नहीं बन पा रही थी। जब डॉक्टर ने दोनों की जांच कराई तो पता चला कि अनंत कभी पिता नहीं बन सकता।
छवि ने अपनी आँखों के उमड़ते सैलाब को बड़ी मुश्किल से रोका। अनंत के कंधे पर हाथ रखकर बोला, “ज़रूरी नहींं मैं बच्चे को जन्म दूँ तभी माँ बनूँगी और आप पिता बनेंगे। हम बच्चा गोद लेंगे। हम मिलकर उसकी परवरिश करेंगे और वह हमें माँ-पापा कहके बुलायेगा”, कहकर छवि अनंत के गले लगकर रोने लगी। अनंत भी खुद के आंसुओं को रोक ना पाया।
कमला किचन में बर्तन धो रही थी। जब से आई है काफी उदास लग रही थी। सारे बर्तन साफ कर उसने दो कप चाय बनाई, एक कप दिया छवि को और दूसरा ले नीचे बैठने लगी, तभी छवि ने डांटते हुए कहा, “कितनी बार कहा है ऐसी हालत में नीचे मत बैठ, और चाय ठंडी कर के पिया कर बच्चे को तकलीफ होती है।
“जी दीदी”, कहकर कमला सोफे पर बैठ गई।
“कल आप की रिपोर्ट आने वाली थी?”
“कमला तू अपने काम से मतलब रख”, उठ कर छवि अपने कमरे में चली गयी।
‘कुछ तो बात है, तभी दीदीेेे ने ऐसे बात की है। वरना वो कभी ऐसे बात नहीं करती। अब इस बारे में दोबारा नहीं बोलूंगी।’
“कमला तेरा आठवां महीना लगने वाला है?”
“जी दीदी।”
“अब तू छुट्टी ले ले। कल से अब तू मत आ। मैं तेरे छुट्टी का पैसा नहीं काटूंगी।”
“पता है दीदी, मुझे यहाँ पर बहुत अपनापन लगता है। लेकिन अब बस से सफर करना ठीक भी नहीं, पर…!”
“अब तू कुछ नहीं बोलेगी। चिन्ता ना कर, मै आऊंगी तुझसे मिलने। और हाँ, किसी चीज़ की ज़रुरत पडे़ तो मुझे फोन कर के मांग लेना।”
कमला की पहले से दो बेटियाँ थीं। एक महीने बाद कमला ने फिर से एक बेटी को जन्म दिया। कमला के पति ने जब सुना कि लड़की हुई है तो वो निराश हो गया। उसने कमला से एक बार नहीं पूछा उसकी तबियत के बारे में और उसे सुनाने लगा, “दो लड़कियों का पहले से पालन-पोषण कर रहा हूँ। मैं इसे नहींं रखूँगा। घर आना तो इसे छोड़ के आना वरना तुम्हारे लिए भी घर का दरवाज़ा बन्द है।” कमला रोकती रही पर उसका पति नहीं रूका।
इधर छवि को जब पता चला तो वो कमला से मिलने आई, “अरे वाह कितनी सुंदर है तेरी बेटी”, छवि ने गोद में लेके कहा। “इसकी कितनी प्यारी मुस्कान है। कमला तू इसका नाम मुस्कान रखना।”
“दीदी आप जानती हैं मेरी पहले से दो बेटियाँ है। मेरे पति ने इसे पालने से इनकार कर दिया हैं। उसने इसका चेहरा भी नहीं देखा। आप ने मुझे कुछ बताया नहीं पर एक दिन मैंने आपकी बातें सुन लीं थी कि आप बच्चा गोद लेना चाहते हैं। आप से अच्छी माँ मेरी बेटी को नहीं मिल सकती। क्या आप मेरी बेटी को गोद लेंगी?”
“कमला तूने अपनी बेटी देकर बहुत बड़ा एहसान किया है। मैं ज़िंदगी भर नहीं चुका पाऊँगी इस एहसान का बदला।”
“एहसान तो आप मुझपर कर रही हैं, मेरी बेटी को गोद लेकर वरना मेरे पति इसे कहीं छोड़ आते। आपकी छत्र-छाया में पलेगी तो मुझे भी तसल्ली रहेगी। मैं कुछ दिनों में पति के साथ दुसरे शहर चली जाऊंगी। मेरी बेटी का ख्याल रखना। आज से ये आपकी मुस्कान है।”
Source - WomensWeb

रांची में गेंद से कमाल दिखा रहे हैं शाहबाज नदीम, भाई ने दी थी बड़ी कुर्बानी

रांची में गेंद से कमाल दिखा रहे हैं शाहबाज नदीम, भाई ने दी थी बड़ी कुर्बानी



झारखंड के 30 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को रांची टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला. नदीम ने अपने डेब्यू मैच में पहला इंटरनेशनल विकेट दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावूमा का लिया है. नदीम की गेंद को टेम्बा बावूमा समझ नहीं पाए और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बावूमा को स्टंप्स कर दिया.
शाहबाज नदीम को 'चाइनामैन' कुलदीप यादव के अनफिट होने के बाद भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. रांची के लोकल बॉय को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने का शानदार मौका भी मिला, जिसे उन्होंने भुना लिया.
शाहबाज नदीम ने जब रांची टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, तो उनके बड़े भाई असद इकबाल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में थे, जहां उनकी पत्नी फरिहा की सिस्ट हटाने की माइनर सर्जरी चल रही थी. बड़े भाई ने शाहबाज के क्रिकेट खेलने के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं.
पिता ने कहा कोई एक ही क्रिकेट खेल सकता है
शाहबाज नदीम के पिता 17 साल पहले जब धनबाद में तैनात एक पुलिस अधिकारी थे तो उन्होंने अपने दोनों बेटों से कहा था कि उनमें से केवल एक ही खेल सकता है. पिता नहीं चाहते थे कि दोनों किसी ऐसी चीज का पीछा करते हुए अपने जीवन को खतरे में डाल दें, जो सुरक्षित भविष्य की गारंटी नहीं दे.
शाहबाज के पिता ने बताया कि उसके बड़े भाई असद बिहार के अंडर 15 टीम के कप्तान थे इसके बावजूद उसने शाहबाज को खेलने देने के लिए मुझे मनाया और खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और आज दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं. शाहबाज के पिता को उम्मीद नहीं थी कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में उनके बेटे को टेस्ट कैप मिलेगी. इसलिए वह अपनी बेटी के रुटीन चैकअप के लिए चंडीगढ़ से रवाना हुए.
नदीम का रिकॉर्ड
नदीम ने दो बार रणजी सत्र में 50 से अधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले वह महज दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए 2015-16 सत्र में 51 विकेट चटकाए थे. इसके बाद अगले सत्र- 2016-17 में उन्होंने 56 विकेट निकाले थे. उनसे पहले हैदराबाद के स्पिनर कंवलजीत सिंह ने 1998-99 रणजी सत्र में 51 और 1999-2000 में 62 विकेट झटके थे.
नदीम के नाम विश्व रिकॉर्ड भी है. उन्होंने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर 8 विकेट चटकाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था. तभी बाएं हाथ के इस स्पिनर ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी थी.
लिस्ट-ए: बेस्ट बॉलिंग
8/10 शाहबाज नदीम, 2018
8/15 राहुल सांघवी, 1997/98
8/19 चामिंडा वास, 2001/02
8/20 थारका कोटेहेवा 2007/08
8/21 माइकल होल्डिंग, 1988
30 साल के नदीम ने अब तक 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.59 की औसत से 424 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 106 लिस्ट ए मैचों में 145 विकेट, जबकि 117 टी-20 मैचों में 98 विकेट हासिल किए, जिसमें आईपीएल के 42 विकेट भी शामिल हैं.
Source - Aaj tak

Stepping up of pay of senior Assistants of CSS drawing less pay on promotion in the Section Officers Grade than their juniors



High Court with analysis of method of pay fixation/re-fixation of the Stepping up of pay
F.No.9/412019-CS-1(S)
Government of India
Ministry of Personnel, PG & Pensions
Department of Personnel & Training

2nd Floor, A Wing, Lok Nayak Bhawan, Khan Market
New Delhi, the 18th October, 2019

OFFICE MEMORANDUM

ISRO Recruitment 2019: Online Applications invited for Scientist/Engineer Posts



Organization Name – Indian Space Research Organisation 

Post -
  • Scientist/Engineer 'SC' (Electronics) – 131 Posts
  • Scientist/Engineer 'SC' (Mechanical) – 135 Posts
  • Scientist/Engineer 'SC' (Computer Science) – 58 Posts
  • Scientist/Engineer 'SC' (Electronics) Autonomous Body – 3 Posts

ENTERTAINMENT TADKA: अमिताभ बच्‍चन तीन दिनों से हॉस्‍पिटल में ऐडमिट, सु...

ENTERTAINMENT TADKA: अमिताभ बच्‍चन तीन दिनों से हॉस्‍पिटल में ऐडमिट, सु...: बॉलिवुड मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन बीते 3 दिनों से  मुंबई के नानावती अस्स्पिटल में   ऐडमिट  हैं।  वे सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती हुए थे  ...

क्यों 1972 के बाद से चांद पर नहीं गया इंसान, क्या है NASA का प्लान



20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर पहला कदम रखा, जिसके बाद 11 दिसंबर 1972 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट यूजीन सरनैन और हैरिसन जैक स्मिट को चांद की सतह पर उतारा गया. किसी मनुष्य के चांद पर कदम रखने के पूरे 48 साल हो गए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इतने सालों से कोई मनुष्य चांद पर क्यों नहीं गया. आइए जानते हैं कि क्या है इसकी वजह.

सबसे पहले आपको बता दें, पहली मून लैंडिंग की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने कहा था कि वह महिला अंतरिक्षयात्री को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है. इस कार्यक्रम का नाम आर्टेमिस (Artemis) नाम दिया गया है. उम्मीद है ये मिशन 2024 तक पूरा होगा. हालांकि अभी तक किसी महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है.

UPSC Recommends 53 More Candidates To Civil Services



Union Public Service Commission (UPSC) has recommended 53 more candidates for various posts in Civil Services. The 53 additional candidates include 38 General, 14 OBC and 1 SC category candidate to fill up the remaining posts based on the Civil Services Examination, 2018. These candidates will be intimated directly by the Department of Personnel and Training.

The names of the 53 candidates who have been recommended are available on the UPSC website.

Everything To Know About 22-Yr-Old Rohit Saraf, The Young Actor Painting The Silver Screen 'Pink'

The Sky Is Pink poster


Shonali Bose's biopic The Sky Is Pink is an emotional rollercoaster ride, that tugs at your heartstring with an inspiring story and power-packed performances by the lead stars, Priyanka and Farhan.

But it wasn't just the lead stars who stole the show. Another character who silently--with simple gestures and minimal dialogues--caught our attention was Rohit Suresh Saraf, who plays Aisha's brother in the movie.

Indian Youth Prefer Job Stability Over Salary: Study



A survey on Monday revealed that job security, followed by a healthy work-life balance, drives Indian youth to opt for banking and government jobs. Based on the responses from 5000 banking and government jobs aspirants across the country, the survey from the online competitive exam preparation space -- Oliveboard found that 44.3 per cent respondents voted for job stability, while 36.7 per cent chose better work-life balance over other popular considerations, such as good salary (11.1 per cent).

79 per cent of the survey respondents were from tier 2 and tier 3 cities, the study revealed.

Indian-American Abhijit Banerjee Among 3 to Win Nobel: Who is He?



Indian-American economist Abhijit Banerjee was one among the three people who jointly won the 2019 Nobel Prize in Economic Sciences on Monday, 14 October.

Mumbai-born Banerjee was awarded the prize along with wife Esther Duflo and Michael Kremer “for their experimental approach to alleviating global poverty.”

Fifty eight-year-old Banerjee was educated at the University of Calcutta, Jawaharlal Nehru University and Harvard University, where he received his PhD in 1988.

Nobel Prize 2019: Complete List Of Winners

The Nobel Foundation has declared the complete list of winners for 2019 as of now. This year 15 eminent personalities would receive the highest honour, on December 10, for their individual contributions in the fields of medicine, physics, chemistry, literature, economics and in peace. Laureates, except peace prize winners, will receive their prize in Stockholm. Nobel Peace Prize will be given at Oslo, Norway.

From 1901 till 2018, 908 laureates and 27 organisations have received the Nobel Prize.