अमेजन 18 जुलाई से चीन में ई-कॉमर्स बिजनेस बंद करेगी, 15 साल पहले शुरू किया था कारोबार



अमेजन 18 जुलाई से चीन में ई-कॉमर्स का बिजनेस बंद करेगी। रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने गुरुवार को कहा कि चीन में उसकी वेबसाइट अमेजन डॉट सीएन पर वहां के विक्रेताओं को सेवाएं मुहैया नहीं करवाई जाएंगी। बाहरी विक्रेता अपने उत्पाद बेचना चाहें तो वो अमेजन ग्लोबल सेलिंग की सर्विस ले सकते हैं।

चीन में अन्य सेवाएं जारी रखेगी अमेजन

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन चीन में अमेजन वेब सर्विसेज, किंडल ई-बुक्स और क्रॉस बॉर्डर टीम्स जैसी सर्विस जारी रखेगी। अमेजन के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी क्रॉस बॉर्डर सेल्स पर फोकस कर रही है।



चीन के ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन खास जगह नहीं बना पाई। उसे वहां अलीबाबा और जेडी डॉट कॉम से कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ा। इन दोनों कंपनियों का बेस चीन में ही होने की वजह से उन्हें वहां के बाजार की अच्छी समझ है।

अमेजन ने 2004 में चीन के ऑनलाइन बुक सेलर जोयो का अधिग्रहण कर वहां के रिटेल मार्केट में एंट्री की थी। लेकिन, खास कामयाबी नहीं मिली। 2018 की चौथी तिमाही में चीन के बिजनेस टू कंज्यूमर ऑनलाइन रिटेल मार्केट में अमेजन का शेयर सिर्फ 0.6% था।

Source  - Dainik Bhaskar