भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह लड़ाकू विमान गुरुवार रात असम के तेजपुर में हादसे का शिकार हुआ. दुर्घटना के वक्त सुखोई रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दे दिए गए हैं.
IAF: Today evening a Su-30 aircraft on a routine training mission from Tezpur(Assam) crashed in the local flying area. Both pilots ejected safely from the aircraft and have been rescued. A Court of Inquiry will ascertain cause of the accident. pic.twitter.com/RV5BTlmBOb
133 people are talking about this
सुखोई Su-30 रूस में बना लड़ाकू विमान है. ये दो इंजन वाला सैन्य विमान है जो हर मौसम में सफलतापूर्वक सैन्य मिशन में काम आता है. 1990 से Su-30 विमानों में से पहला भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.
Assam: Locals rescue one of the two Indian Air Force (IAF) pilots, whose Su-30 aircraft crashed in Tezpur during a routine training mission, today. The other pilot was also rescued after ejecting safely from the aircraft.
188 people are talking about this
इसकी रफ्तार करीब 2000 KMH की होती है. सुखोई अब भी कई मिसाइलों के साथ दुश्मन पर वार कर सकता है लेकिन स्पाई 2000 के साथ ट्रायल होने के बाद ये और भी खतरनाक साबित हो सकता है. बीते दिनों आए एक आंकड़े के मुताबिक भारत के पास अभी 200 से अधिक सुखोई हैं. जबकि, 2020 तक ये आंकड़ा 250 के पार जा सकता है.
Source - Aaj Tak