जिनका आधार कार्ड बन चुका है, वह जरूर पढ़े यह खबर


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मतदान के प्रति एक नई पहल की शुरूआत की है। इस पहल के मुताबिक, अब देश में युवाओं के 18 साल की उम्र लगते ही वोटर लिस्ट में जोड़ लिया जाएगा। इन युवा मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए चुनाव आयोग या बूथ नहीं जाना होगा।
एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक, युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे के लिए अलग से फॉर्म नहीं भरना होगा। वोटर लिस्ट में अब नाम आधार कार्ड के जरिए जोड़ लिए जाएंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग अब आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोडऩे पर काम कर रहा है। इस नई योजना के 15 अगस्त 2015 तक बनकर तैयार होने की संभावना है।
आधार कार्ड की जानकारी बदलने की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन कर सुधार करवाना भी आसान हो सकेगा। इस योजना के तहत पहले उन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे, जिनका आधार कार्ड बन चुका है। लेकिन 15 अगस्त के बाद आधार कार्ड बनते ही इसका कनेक्शन चुनाव आयोग के सिस्टम से जुड़ जाएगा।
Source - punjab kesari