जानें क्या है Masked Aadhar और कैसे करें इसे डाउनलोड


भारत में लगभग 100 करोड़ लोगों के पास भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड है। ऐसे में आधार कार्ड का डाटा सुरक्षा UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित बनाने के लिए प्राधिकरण समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आती रहती है।


हाल ही में यूआईडीएआई ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड पर मौजूद आधार नंबर को छुपा सकते हैं। इस फीचर का नाम ‘Masked Aadhaar’ रखा है। इस फीचर के इस्तेमाल से आपके 12 डिजिट वाले आधार कार्ड के शुरुआती 8 डिजिट छुप जाते हैं। आधार कार्ड पर केवल आखिर के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। यूआईडीएआई ने कहा कि इस आधार को भी वैध ही माना जाएगा और इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। इस ‘Masked Aadhaar’ को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।



‘Masked Aadhaar’ डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
  • ‘Masked Aadhaar’ को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Aadhaar Enrolment सेक्शन में डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
  • यहां आप सबसे पहले आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी चुने जिसके जरिए आप e-Aadhaar डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद सबसे ऊपर सामान्य आधार और ‘Masked Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा जहां से ‘Masked Aadhaar’ को चुनें।
  • इसके बाद आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी डालें।
  • इसके बाद अपना नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड डालें और OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
  • जब OTP आपके पास आ जाए तो OTP दर्ज करें और इसके बाद Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें।
Source - Jagran 


USEFUL INFORMATION - www.informationcentre.co.in