अनमोल वचन ही नहीं महावीर जंयती पर इन मैसेजेस से दें सबको बधाई

17 अप्रैल को जैन धर्म के प्रमुख गुरु भगवान महावीर की 2617 वीं जयंती मनाई जा रही है. जैन समाज के चौबीस तीर्थकरों में से महावीर अंतिम तीर्थकर माने जाते हैं, इस वजह से इन्हें मतावलंबी भी कहा जाता है. भगवान महावीर (Happy Mahavir Jayanti) सिर्फ जैन धर्म में ही नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. इनके अनमोल विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो सत्य और अंहिसा का मार्ग दिखाते हैं. इस वजह से भगवान महावीर (Happy Mahavir Jayanti) की जयंती बेहद खास मानी जाती है. तो इस दिन की बधाई देना ना भूलें. यहां खास महावीर जयंती के लिए मैसेज दिए गए हैं.

अगर किसी से कुछ सीखा है
तो इन लोगों से सीखा

सेवा - श्रवण से
मर्यादा - राम से
अहिंसा - बुद्ध से
मित्रता - क्रिशन से
लक्ष्य - एकलव्य से
दान - कर्ण से
तपस्या - महावीर से
हैपी महावीर जयंती

'सत्य', अहिंसा' धर्म हमारा
'नवकार' हमारी शान है
'महावीर' जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार

महावीर जिनका नाम है

पालीताना जिनका धाम है

अहिंसा जिनका नारा है

ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है

महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से शुभकामना
हैपी महावीर जयंती

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुंचाएं

अहिंसा ही सबसे महान धर्म है

सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है

प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है

आनंद बाहर से नहीं आता

शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा

Source - NDTV