Oppo आज भारत में अपने Oppo Reno सीरीज की लॉन्चिंग करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में इवेंट के दौरान की जाएगी. इस सीरीज में वैनिला ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x जून एडिशन शामिल है. इनमें यूनिक साइड-स्विंग फ्रंट कैमरा दिया गया है. ओप्पो रेनो सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm (दोपहर) IST से होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल ओप्पो रेनो इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगी.
फिलहाल ओप्पो की ओर से इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि चीन की कीमतों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. चीन में ओप्पो रेनो के बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,200 रुपये) रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB CNY 3,599 (लगभग 36,300 रुपये) तक रखी गई है.
Also Read - WORLD HAPPINESS IS AT ITS LOWEST IN 10 YEARS ACCORDING TO THIS NEGATIVE INDEX EXPERIENCEवहीं दूसरी ओर Oppo Reno 10x Zoom Edition की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी शुरुआती कीमत बेस वेरिएंट 6GB + 128GB के लिए CNY 3,999 (लगभग 40,200 रुपये) रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत CNY 4,799 (लगभग 48,300 रुपये) चीन में रखी गई है.
Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom Edition के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Reno रेगुलर वेरिएंट होगा, इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
दूसरी तरफ ओप्पो रेनो 10x जूम एडिशन की बात करें तो इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,065mAh की बैटरी VOOC 3.0 सपोर्ट के साथ मिलेगा. कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के अलावा 13 मेगापिक्सल कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ मिलेगा.
Source - Aaj Tak