
2 जुलाई को सूर्य ग्रहण के ठीक 14 दिन बाद धरती पर अब चंद्र ग्रहण लगने वाला है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 15 से दिनों के भीतर दो-दो ग्रहण बड़ी मुसीबत का सबब बन सकते हैं. इस जुलाई लगने वाला चंद्रग्रहण 16 और 17 जुलाई की रात में लगने वाला है.
किस वक्त लगेगा ग्रहण-
ये ग्रहण रात 1 बजकर 31 मिनट से लगेगा और अगले दिन यानि 17 जुलाई को सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक कायम रहेगा. यानि ग्रहण की अवधि होगी करीब 2 घंटे 59 मिनट
इसके लिए सूतक 16 जुलाई को शाम 4 बजकर 31 मिनट से ही लग जाएगा.
भारत पर पड़ेगा असर-
खास बात ये है कि सूर्य ग्रहण जहां भारत में दिखाई नहीं दिया था. वहीं चंद्र ग्रहण भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा. भारत के साथ ही ये ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इसका सीधा सा मतलब ये होता है कि चंद्र ग्रहण के ज्यादातर प्रभाव भारतवर्ष पर पड़ने वाले हैं.
भयंकर आपदा का खतरा-
इस वक्त जैसी उथल पुथल राजनीतिक क्षेत्र में मची हुई है. प्राकृतिक आपदाओं की आशंका से ये ग्रहण खाली नहीं है. कहीं भयंकर बाढ़ आने का खतरा. तो कहीं खतरनाक सूखे की आशंका भी जताई गई है. उसके पीछे ज्योतिष में ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति को जिम्मेदार माना जाता है.
कैसे रहें सुरक्षित?-
ग्रहण के समय आमतौर पर सबके जहन में उभरता है वो है कि आखिर ग्रहण के समय क्या करें? क्या न करें? हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण के दौरान हर किसी को इन मान्यताओं का पालन करना चाहिए.
- धर्मशास्त्रों के मुताबिक ग्रहण काल में लोगों को पूजा पाठ, मंत्रो का जाप और धार्मिक कथाएं सुननी चाहिए.
- जिसके जन्म नक्षत्र, जन्म राशि, जन्म लग्न पर ग्रहण हो वो लोग ग्रहण को न देखें
- इस काल में कोई आहार न ग्रहण करें
- ग्रहण काल में न सोएं
- किसी भी तरह का मनोरंजन न करें
Source - Aaj Tak