
आप रात में थक-हारकर घर वापस आती हैं. मुंह धोने की आपकी हिम्मत नहीं है. इसलिए आप आसान रास्ता चुनती हैं. एक फ़ेस वाइप से मुंह साफ़ कर लेती हैं. फ़ेस वाइप वही. सॉफ्ट वाले टिशू. ये हल्के गीले होते हैं, ताकी आप अपना चेहरा आसानी से साफ़ कर सकें. अगर डॉक्टर्स की मानें तो ये चेहरा साफ़ करने का सही तरीका नहीं है.
हमने बात की डॉक्टर निशि कपूर से. वो स्किन केयर मुंबई में डॉक्टर हैं. उन्होंने हमें बताया:
“कई बार हम मुंह धोने के बदले सिर्फ़ एक फ़ेस वाइप इस्तेमाल करते हैं. पानी से मुंह साफ़ नहीं करते. इसके अपने नुकसान हैं.”
क्या हैं वो नुकसान?
आपकी स्किन सही से साफ़ नहीं होती
भले ही इन वाइप्स से आपका मेकअप साफ़ हो जाए पर ये स्किन को सही तरीके से साफ़ नहीं करता. आपकी डेड स्किन नहीं हटा पता. उल्टा आयल और गंदगी आपके पोर्स के अंदर चले जाते हैं. नतीजा? वो बंद हो जाते हैं. और एक बार ऐसा हो गया तो पिंपल तो होने ही हैं.
वाइप्स में यूज़ किए गए केमिकल आपके लिए अच्छे नहीं होते
आपके वाइप्स में केमिकल होते हैं. वो इसलिए डाले जाते हैं ताकि आप आसानी से मेकअप हटा पाएं. साथ ही उन्हें फ्रेश रखने के लिए प्रिजरवेटिव इस्तेमाल किए जाते हैं. जब आप वाइप्स से अपना मुंह पोंछती हैं तो बचे-खुचे केमिकल आपकी स्किन पर रह जाते हैं. इलसिए ज़रूरी है कि आप अपना मुंह भी धोएं.
आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ सकती हैं
आंखों का मेकअप हटाने के लिए वाइप्स इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. क्योंकि आप इससे अपनी स्किन रगड़ देती हैं. आपकी आंखों के नीचे की स्किन बहुत नाज़ुक होती है. ज़्यादा रगड़ से उनपर झुर्रियां पड़ सकती हैं.
आपका मॉइस्चराइज़र बेकार कर देता है
अपना चेहरा वाइप्स से साफ़ करने के बाद आप मुंह पर क्रीम लगाने की कोशिश करेंगी. ताकि स्किन ड्राई न हो. पर उसका कोई फ़ायदा नहीं होगा. क्योंकि आपकी स्किन उसे सोक नहीं पाएगा. नतीजा? आपकी स्किन ड्राई रहेगी.
Source - Odd nari