एक अच्छा क्लीनर भी हो सकता है टोमैटो सॉस

एक अच्छा क्लीनर भी हो सकता है टोमैटो सॉस

टोमैटो सॉस से तांबे के बर्तनों को चमका सकते है. करना कुछ नहीं बर्तनों पर सॉस का लेप लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें. फिर कपड़े से रगड़कर साफ कर लें.

- स्वीमिंग के वक्त पानी में मौजूद क्लोरीन से बाल खराब हो जाते हैं. स्वीमिंग के बाद बालों में टोमैटो सॉस लगाकर रखें और 20 मिनट बाद धो लें. बाल फिर से सिल्की हो जाएंगे.
- केचअप की बोतलों से घर को सजाया जा सकता है. सॉस खत्म होने के बाद इन्हें धोकर इनमें glitter, sequins और craft items को स्टोर कर सकते हैं.
- टोमैटो सॉस के बोतलों से आप घर पर ही फूलदान भी बना सकते हैं.
- टोमैटो सॉस के बोतलों को आप पेंट डिस्पेंसर के तौर पर अपने बच्चों को दे सकते हैं.
ये भी पढ़े - अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

- टोमैटो सॉस के बोतलों में बैटर डालकर इससे पेनकेक्स बना सकते हैं.
- बच्चे अगर फैंसी ड्रेस पार्टी में जाना चाहते हैं तो टोमैटो सॉस से उनका मेकप कर सकते हैं.
- टोमेटो सॉस से आप आसान आइस पैक बना सकते है. फ्रीज में टोमैटो सॉस के छोटे-छोटे टुकड़े आप जमा कर इसे आइस पैक की तरह यूज कर सकते है.
- टोमेटो सॉस से करी बना सकते हैं. चिकन टिक्का मसाला रेसिपी में 1-2 टेबलस्पून सॉस डालने से गजब का टेस्ट आएगा.
- घर में अगर डॉगी की बदबू आ रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए जिन कपड़ों से बदबू आ रही है उन्हें टोमेटो सॉस से धोएं. कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें फिर धो लें.
- अचार के रूप में भी टोमैटो केचअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज, विनेगर, पानी और वॉर्सेस्टरशायर सॉस के साथ टोमैटो केचअप मिलाएं और 8 घंटे के लिए छोड़ दें.
- टोमैटो केचअप से पुरानी जूलरी को धोने से वे पहले की तरह चमक उठेंगी.
- टोमैटो केचप को आप फेस स्क्रब की तरह लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक टेबलस्पून सॉस के साथ 3 चम्मच चीनी मिलाकर घोल लें. इसे फेस पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें.
- ब्राउन चटनी भी बनाई जा सकते हैं. ब्राउन चीनी, सिरका, सरसों, लाल शिमला मिर्च, लहसुन पाउडर, नमक, काली मिर्च के साथ केचअप मिलाएं.
- कार में लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए टोमैटो केचअप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- टोमैटो केचअप से कॉकटेल सॉस भी बना सकते हैं. वॉर्सेस्टर सॉस, सहजन और नींबू के रस में इसे मिलाएं कॉकटेल तैयार है.
- कीड़े-मकोड़ों के काटने के बाद टोमैटो केचअप को उस जगह पर लगाने से जलन से राहत मिलेगी.
- फर्नीचर से जंग, धूल ,मिट्टी निकालने के लिए टोमैटो केचअप लगाकर रगड़ें.
- शेविंग क्रीम के तौर पर भी केचअप का यूज किया जा सकता है.
Source - Pakwan Gali