जानें, क्या है विक्टर फोर्स, लेफ्ट‍िनेंट कर्नल धौनी हैं जिसका हिस्सा


क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह महेंद्र सिंह धौनी आजकल विक्टर फोर्स में अपनी तैनाती को लेकर चर्चा में है. धौनी 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) ज्वाइन कर रहे हैं. बता दें, सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह की यहां जबरन ड्यूटी नहीं लगाई है, बल्कि उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरा छोड़कर इसे चुना है. अब वो विक्टर फोर्स के साथ कश्मीर में तैनात होंगे. आइए जानें, क्या है विक्टर फोर्स, धौनी जिसका हिस्सा हैं.

विक्टर फोर्स में महेंद्र सिंह धोनी ऑनरेरियल (मानद) लेफ्टीनेंट कर्नल हैं. वो लंबे समय से यहां ट्रेनिंग लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते ये संभव नहीं हो पा रहा था. अब जब वो 31 जुलाई से 15 अगस्त तक इस ट्रेनिंग पर हैं तो हर किसी में ये जानने की इच्छा है कि आखिर धोनी वहां क्या काम करेंगे और ये फोर्स कैसे काम करती है. 

आपको बता दें, राष्ट्रीय राइफल्स के अंगों में से एक विक्टर फोर्स भारतीय सेना के सबसे खतरनाक मिशन में एक है. इसका गठन सन 1990 में हुआ था. इसका गठन नॉर्थ इस्ट में बढ़ते उग्रवाद पर काबू पाने के लिए किया गया था. पूर्व में इसके कैंप्स पर कई आतंकी हमले भी हो चुके हैं. 

सेना की ये टुकड़ी काउंटर इंसरजेंसी (CIF) के तौर पर काम करती है. इसे काउंटर टेरेरिस्ट फोर्स के तौर पर भी जाना जाता है. इस फोर्स की तैनाती जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए की गई थी. 

राष्ट्रीय राइफल के हैं ये अंग: राष्ट्रीय राइफल पांच यूनिट में बंटी हुई है. इन्हें रोमियो फोर्स, डेल्टा फोर्स, विक्टर फोर्स, किलो और यूनिफार्म फोर्स के तौर पर जाना जाता है. शॉर्ट में इन्हें क्रमश: सीआईएफ-आर, सीआईएफ-डी, सीआईएफ-वी, सीआईएफ-के और सीआईएफ-यू से पहचानते हैं. 

यहां हैं धोनी की पोस्टिंग 

कश्मीर घाटी में अनंतनाग पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और बड़गाम में विक्टर फोर्स की तैनाती है. इसमें इनफैंट्री के जवान तैनात होते हैं. इसके अलावा ऑर्ड, एअर डिफेंस और इंजीनियरिंग विंग के जवान भी तैनात होते हैं. विक्टर फोर्स की ट्रेनिंग एकदम अलग होती है. जिन शहरों, गांवों या जंगलों में उग्रवाद की समस्या होती है, वहां इन्हें तत्काल तैनात करते हैं, क्येांकि उनकी ट्रेनिंग ही इसी पर आधारित होती है. 

यहां लगेगी ले कर्नल धौनी की ड्यूटी 

महेंद्र सिंह धौनी की तैनाती कश्मीर घाटी में होगी, वो यहां विक्टर फोर्स का हिस्सा बनकर पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी करेंे. इससे पहले भी धौनी पैरा ट्रूपिंग की ट्रेनिंग कर चुके हैं. उन्हेांने आगरा में इंडियन एअरफोर्स के एअरक्राफ्ट से पैराशूट से छलांग लगाई थी.

Source - Aaj Tak