होटल में रुकें तो इन चीजों को ला सकते हैं घर, कानूनन नहीं है ये चोरी


हाल ही में इंडोनेशिया के बाली के होटल में ठहरे एक परिवार का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक परिवार होटल में ठहरने के बाद वहां से कई सामान जैसे हैंगर, तौलिया, हेयर ड्रायर, दीवार की सीनरी सहित कई सजावट का सामान उठा लाया था. तलाशी में सामान मिलने पर परिवार वालों ने माफी मांगी. फिर भी वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय टूरिस्ट्स की छवि काफी खराब हुई है. ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि आप होटल से क्या लेकर घर जा सकते हैं.

ये होती हैं सुविधाएं 

किसी फाइव या थ्री स्टार होटल में ठहरने वालों को कई सामान होटल की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री दिए जाते हैं. ये उस यात्री की सुविधा के लिए होते हैं, और साथ ही ये सिर्फ एक बार इस्तेमाल के लिए होते हैं. इन सामानों में तौलिया, चप्पल, शैम्पू, साबुन, बॉडी वाश, टूथ पेस्ट, ब्रश, टायलेट पेपर, बॉडी लोशन, लॉन्ड्री बैग आदि देते हैं.

इसके अलावा कुछ होटल यात्रियों को कंघी और तेल आदि भी देते हैं. इन सब के बाद कमरे में बहुत से सामान और भी रखे होते हैं, इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स में टीवी, हेयर ड्रायर, स्टीम मग, कॉफी मशीन, पैंट्री आदि लगे हेाते हैं. इसके अलावा फाइव स्टार होटल कमरे के भीतर ऐश ट्रे, सजावटी सामान, पेंटिंग्स से लेकर कई शो पीस रखता है. अल्मारी में हैंगर और इलेक्ट्रिक प्रेस भी कुछ होटलों में मुहैया होते हैं. 

ऐसे में आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप ये समझें कि यहां से आप क्या लेकर जा सकते हैं. तो जानिये, होटल के नियमों के अनुसार वो सामान जो सिर्फ एक बार के यूज के होते हैं, उन्हें आप अपने साथ रख सकते हैं. यही नहीं लॉन्ड्री बैग और कपड़े के बने रीयूजेबल शूज भी आप साथ ले जा सकते हैं. इसके अलावा आपकी जिम्मेदारी होती है कि आपको शैंपू वगैरह ले लेना चाहिए ताकि वो होटल बरबाद न करे और आपके काम आ जाए. 

होटल से टूथ ब्रश, साबुन, कंघी आदि ले जा सकते हैं. यही नहीं अगर आप कमरे की फ्रिज में रखे सामान जैसे चाकलेट और बियर आदि का पेमेंट कर दें तो आप उसे भी साथ में ले जा सकते हैं. लेकिन कोई भी ऐसा सामान जैसे कि हैंगर, प्रेस, सजावट का सामान, पेंटिंग, तौलिया, मग, डोर मेट या तकिया, चादर, प्रेस वगैरह लेने पर आप पर कार्रवाई हो सकती है. 

होटल की प्रॉपर्टी को समझें

ये बहुत आसान है कि आप सबसे पहले होटल की प्रापर्टी को समझें. मसलन, कमरे में फ्रीज में वाइन, बियर या जूस चॉकलेट आदि दिख रहे हैं तो आपको पहले ही पता होना चाहिए कि होटल की प्रॉपर्टी है लेकिन आपके लिए फ्री नहीं है. इसका पेमेंट आपको चेकआउट के समय करना होगा. 

वीडियो पर उठे सवाल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर ज्यादातर लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं लेकिन वहीं कई भारतीय इसे जानबूझ कर बदनाम करने से जोड़ रहे हैं. यूजर्स का तर्क है कि होटल से सामान ले जाने का चलन पूरी दुनिया में है लेकिन, ऐसा वीडियो बनाकर भारतीयों को टारगेट किया जा रहा है. 

रिपोर्ट पर होती है चोरी की सजा 

होटल में किसी भी तरह की चोरी पकड़े जाने पर रिपोर्ट करने पर चोरी के बराबर ही सजा होती है.साथ ही इस तरह का मामला बनने पर बेइज्जती भी होती है. इसलिए चक आउट से पहले भी अपना बैग जरूर चेक कर लें.

Source - Aaj Tak