सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, फायदे में रहेंगे


हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा. लाइफ में अक्सर एक ऐसा मोड़ आता है जब आपको किसी दोस्त की जरूरत महसूस होने लगती है. ऐसा दोस्त, जिसके सामने आप अपना दिल खोलकर रख सकें. जो आपको आप से भी ज्यादा समझता हो, जिसके सामने कुछ भी कहने से पहले सोचने की जरूरत न पड़ती हो. पर क्या वाकई आज के जमाने में ऐसे दोस्त होते हैं.
ऐसे ही एक दोस्त की तलाश में आजकल युवा सोशल मीडिया पर पहुंच जाते हैं. पर क्या वाकई ऑनलाइन दोस्‍ती का यह चलन आपके लिए सुरक्षित है.ऐसी दोस्‍ती पर आंख बंद कर यकीन करना सही है? आइए आपके इन सब सवालों का जवाब कुछ सुझावों के साथ देने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन दोस्‍ती करते समय धोखे से बचने के लिए कौन से उपाय अपनाने चाहिए.

–ऑनलाइन दोस्ती करते समय इस बात का ध्यान रखें कि हर समय अपने दोस्तों को छोड़कर ऑनलाइन दोस्‍त से बात करते रहना या उसकी आस में ऑनलाइन रहना बिल्कुल गलत है. ऐसा करने से आप न सिर्फ अपना कीमती समय खराब करेंगे बल्कि भावनात्मक रूप से भी धोखा खाने के लिए खुद को तैयार करेंगे. 

–ऑनलाइन दोस्ती का दूसरा नियम यह है कि अपनी लाइफ का हर राज अपने दोस्तों की जगह सोशल मीडिया वाले दोस्त से शेयर करने की भूल न करें. जरूरी नहीं कि आप अपने जीवन की हर बात उससे शेयर करें. ऑनलाइन फ्रेंड के पूछने पर हर राज कहना सही नहीं है. भले ही आप कितने भी डिस्‍टर्ब क्‍यों ना हों. समय पड़ने पर आपका ये नया दोस्त आपका फायदा उठा सकता है.

– अक्सर देखा जाता है कि लोग एक दूसरे को जाने बिना ही वीडियो चैटिंग, फोटोज शेयर करना शुरू कर देते हैं. जरूरी नहीं सामने वाला व्यक्ति आपको अपने बारे में जो बता रहा है वो सच भी हो. याद रखें सोशल मीडिया पर आप जो डाटा शेयर करते हैं वो सोशल प्‍लेटफॉर्म पर शेयर होता है. कोई भी ऐसी मांग जो आपको ठीक नहीं लगती उसे पूरा करने की गलती न करें. भविष्य में ये चीज आपके लिए खतरा बन सकती है.

–कई बार लोग दूसरों को अपनी दुखभरी कहानी सुनाकर उनका भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं. ऐसा न हो कि आप भी अपने इस ऑनलाइन दोस्त का कोई दुख सुनकर इतने व्यथित हो जाएं कि उनकी मदद के लिए कोई बी कदम उठाने का फैसला कर लें. आजकल लोग कई कहानियां गढ़कर ऑनलाइन अपराधों को अंजाम दे देते हैं. ऐसे में आपका सतर्क रहना आपको सुरक्षित बनाए रख सकता है.

Source - Aaj Tak