जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to Apply For GST

ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन Process (Online GST Registration Process)

सभी व्यवसाय जो GST में Registration लेने के लिए उत्तरदायी हैं उन्हें GST के अंतर्गत Online Registraton करवाना पड़ेगा| जो व्यक्ति पहले से ही VAT, Service Tax या Excise में Registered है, उन्हें अब GST में Migration करवाना पड़ेगा|

जो व्यक्ति GST में Registration करवाना चाहते है, वो GST Common Portal पर जाकर अपनी सारी Information और Document के साथ GST Regstration कर सकते है|

अगर आपका व्यवसाय छोटा हैं और आपको GST की समझ हैं, तो आप खुद ही GST का रजिस्ट्रेशन और अन्य फाइलिंग सम्बंधित काम कर सकते हैं| लेकिन अगर आपका व्यवसाय थोड़ा बड़ा है और आपको GST के बारे ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो किसी CA या GST Expert से  GST सम्बंधित कार्य करवा सकते है 

GST के लिए करयोग्य वयक्ति (Taxable Person)

सामान्य परिस्थितियां

  1. अगर वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रूपये (उत्तरी पूर्वी राज्यों में 10 लाख रूपये) से ज्यादा हैं|
  2. अगर वस्तुओं और सेवाओं की दूसरे राज्य में आपूर्ति की जाती हैं (Persons making anyIinter-State taxable supply)
  3. वह व्यक्ति जो E-Commerce Operator के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री/आपूर्ति करता हैं| (फ़िलहाल सरकार ने इस नियम को टाल दिया हैं)
  4. वह व्यक्ति जो रिवर्स चार्ज के तहत GST भुगतान करने के लिए उतरदायी हैं|
  5. एक इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर
अन्य विशेष परिस्थितियां

  1. वह व्यक्ति जिसे धारा 37 में GST Deduct करना हैं
  2. Casual taxable persons
  3. Non-resident taxable persons
  4. Every electronic commerce operator
  5. Aggregator who supplies services under his brand name or his trade name

GST में 20 लाख रूपये (पूर्वोत्तर राज्यों में 10 लाख रूपये) तक की छूट हैं| ऐसे व्यवसाय जिनका Annual Turnover छूट सीमा से कम हैं उन्हें सामान्यत: रजिस्ट्रेशन लेना जरूरी नहीं होता| लेकिन फिर भी कुछ परिस्थतियों में Turnover कम होने पर भी रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य हैं| 

GST Regstration में आपको मुख्य रूप से व्यवसाय और मालिक (owner/proprietor/partners/directors) सम्बन्धी Original Documents की Scan Copy की जरूरत होती हैं| Proprietorship, Partnership और Company के GST Registration के लिए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट के लिए  इस लिंक पर क्लिक कर देखें – रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स  

GST Registration कैसे करे

GST Registration Part – A


सबसे पहले आपको gst.gov.in. इस Website पर जाना होगा:- gst.gov.in. उसके बाद आपको निचे की तरफ left side में Taxpayers (Normal) के नीचे Register Now के option पर click करना होगा|


उसके बाद  इस तरह का page खुलेगा:-

जिसमे आपको New Registration के option को select करके, अपनी जानकारी भरनी होगी| उसके बाद image text को भर कर Proceed पर click कर देना है|

उसके बाद जो आपने अपनी जानकारी में Email id और Mobile no. लिखें है, उस पर आपको अलग अलग OTP प्राप्त होंगे| जो आपको अगले page पर सही-सही भरने होंगे, उसके बाद Proceed के option पर click कर दे|

जैसे ही आप Proceed पर click करेंगे, आपको एक Temporarily Reference Number (TRN) मिलेंगे उसे Save कर ले| क्योकि जब तक आपका Registration पूरा नहीं हो जाता, ये TNR आपके बहुत काम आएंगे| अगर आप वापस login in करना चाहते है, तो आप इन TRN के जरिये ही कर पाएंगे|

TRN Save करने के बाद Proceed पर click करते ही आपका GST Registration का Part- A पूरा हो जाएगा|

GST Registration Part -B

इसके बाद आपको Part B को पूरा करना होगा| TRN Save करने के बाद Proceed पर click करते ही आप Next Page पर पहुंचेंगे| आप होम पेज पर जाकर Taxpayer में “Register Now” पर क्लिक करके भी इस पेज तक पहुँच सकते हैं|


आपके सामने New Registration और Temporarily Reference Number (TRN) का option होगा, अब आपको Temporarily Reference Number (TRN) को select करना है|
GST Registration Ka Process
अब उसके नीचे TRN भर देना है और image text को भर कर Proceed के option पर click कर दे|

जिसके बाद आपके Mobile no. पर और Email id पर एक जैसा ही OTP आएंगा, उसे अगले page पर Mobile / Email OTP के कोलम में भर कर Proceed पर click कर दे|

इसके बाद आपके सामने आपकी Saved Application का Draft होगा| जिसके Right side में दिख रहे Action के कोलम में Edit के option पर click करना है|
Online GST Registration Karne Ka Tarika

Click करते ही आपको दस तरह के Option दिखाई देंगे| जिसमे आपको Document के हिसाब से Information भरनी पड़ेगी|

Column 1 – Business Details

इसमे आपको अपने Business की पूरी जानकारी देनी होगी| जैसे:- Name of Business, Trade Name, व्यापार किस तरह का है (Constitution of Business), PAN no., District Name, State की Details, Commissionerate Code, Divison Code, Range Code आदि select करना होगा, आपको Registration लेने का कारण बताना होगा, व्यापार शुरू करने की Date डालनी होगी, उसके बाद आपको आपके पहले वाले Registration की जानकारी डालनी होगी और फिर Save & Continue पर click कर देना है|

Column 2 – Promoter / Partners

जिसमे आपको अपनी Details यानी Personal details देनी होगी| जैसे:- आपका Name, Father Name, mobile no., email id, DOB आदि| फिर नीचे Identity Information में यदि आप Promoter है तो अपनी Details नहीं तो Partner की Details देनी होगी| उसके बाद Residential Address देना होगा, और उसके बाद Document upload करना होगा| जिसकी Size 100 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए, फिर Save & Continue पर click करना है|

Column 3 – Authorized Signatory

इसमे आपको Primary Authorized Signatory जोड़ना होगा, और अपनी details जैसे:- Name, Phone no., Email address देनी होंगी| फिर Identify information और Residential Address भर कर Document Uplade करने होंगे| जिसमे Authorizetion का proof और एक Photo होगा, फिर Save & Continue पर click के दे|

Column 4 – Authorized Representative

इसमे YES या NO चुन कर Save & Continue पर click के देना है| अगर आप Yes पर click करते है, तो आपको उसकी Details भरनी होंगी|

Column 5 – Principal Place of Business

इस Column में आपको अपनी Business की सारी Details भरनी होंगी| जैसे: – Business unit address, nature of the Place, nature of business आदि भरकर Business place का Address Proof उपलोड करके Save & Continue पर click कर देना है|

Column 6 – Additional Place Of Business

अगर आपका Business किसी अन्य जगह पर भी है, तो आप उसकी Details यहाँ भर सकते है| उसके बाद Save & Continue पर click कर दे|

Column 7 – Goods and service

इसमें आपको HSN Code और SAC Code की Details देनी होगी और कम से कम Top 5 Goods and service की Details देनी होगी, फिर Save & Continue पर click कर देना है|

Column 8 – Bank Accounts

इस Column में आपको अपने Bank A/C की Details देनी होगी, और Proof of Details of Bank A/C में Document Upload करके Save & Continue पर click कर देना है|

Column 9 – State Specific Information

इसमे State Specific Information हो तो भर देनी है, नहीं तो Save & Continue पर click करके आगे बढ़ जाए|

Column 10 – Verification

इसमे आपको Verification के नीचे Tick करके Name of Authorized Signatory, Place और Date select करना है| फिर आप इसे DSC, E-Signature या EVC के द्वारा Submit कर सकते है| जिसके बाद आपको 15 दिनों के अन्दर एक Acknowledgement Number दे दिया जाएगा| जिससे आप अपने GST Registration के Status को Check कर सकते है|


Submit करने के कुछ दिनों बाद अगर अधिकारी आपकी दी गई जानकारी से सहमत होता है, तो आपका GST Registration पूरा हो जाएगा| जिसके बाद आपको एक GST no., Username और Password मिल जाएंगे|