बाल चरखा से आयरन लेडी तक, 20 तस्वीरों में देखें इंदिरा की जिंदगी


आज देश की आज देश की तीसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती है. इंदिरा को आयरलेडी के नाम से भी जाना जाता है, फौलादी इरादों और निडर फैसलों लेने वाली इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था. वह अपने बचपने में आजादी आंदोलन में मदद के लिए वानर सेना का निर्माण किया था. वहीं उन्होंने बचपन में 'बाल चरखा संघ' भी बना डाला था. आइए देखें- 20 तस्वीरों में इंदिरा की जिंदगी...







इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं और अब तक एकमात्र महिला पीएम रही हैं.



अपने पुत्रों संजय और राजीव के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी.



एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. 31 अक्‍टूबर, 2009 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 25वीं पुण्‍यतिथि मनाई जा रही है. वे वर्ष 1984 में शहीद हुई थीं.




एक कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों से घिरीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. उन्हें आजाद भारत की आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है.




एक भावपूर्ण मुद्रा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. महात्मा गांधी के बाद इंदिरा गांधी देश की सबसे लोकप्रिय नेता मानी जाती हैं



एक अतिथि से हाथ मिलातीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. उनके पिता जवाहर लाल नेहरू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम चेहरा थे.




एक विशाल जनसमूह को मंच से संबोधित करतीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. जवाहरलाल नेहरू का 1964 में निधन होने के बाद इंदिरा गांधी राज्यसभा सदस्य बनीं.




1983 में हुए विश्‍वकप क्रिकेट की विजेता टीम के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. उन्हें फोटो कराने के लिए आमंत्रित करते पूर्व कांग्रेस नेता आर. के. धवन.




स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करतीं तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी.




अपने पोते वरुण गांधी के साथ इंदिरा गांधी. वरुण गांधी अब बीजेपी नेता हैं और कांग्रेस की खुलकर खिलाफत करते हैं.




सेना के एक कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी. सेना के साथ उनका काफी लगाव था.



इंदिरा गांधी अपने कई साहसिक और विवादास्‍पद निर्णयों के लिए भी जानी जाती हैं.




अपने पुत्र संजय गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. 



श्रीलंका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जे. आर. जयवर्द्धने और भारत के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के साथ इंदिरा गांधी.




अपने पुत्र संजय गांधी के दिवंगत होने के बाद शोकसभा में मेनका गांधी के साथ इंदिरा गांधी.




कोलकाता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान अपने पुत्र राजीव गांधी के साथ इंदिरा गांधी.


बच्चे के साथ खेलती हुई इंदिरा गांधी की तस्वीर. 



ब्रिटेन की तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के साथ इंदिरा गांधी. वे लंदन में भारत-उत्‍सव में शिरकत करने पहुंची थीं.

Source - Aaj Tak