नोट पर छपने वाला इकलौता क्रिकेटर, जिसने बल्लेबाजी से मचाया था तहलका


वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है. क्रिकेट के इस महासंग्राम में 10 देशों के दिग्गज खिलाड़ी अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. हालांकि, जब भी क्रिकेट की बात होती है तो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, सर डॉन ब्रैडमैन, कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के नाम सामने आते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक क्रिकेटर ऐसा भी रहा जिसके खेल के प्रति लगन ने उसकी तस्वीर को नोट पर छपवा दिया.

यह क्रिकेटर थे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान फ्रैंक वॉरेल. फ्रैंक दुनिया के एक मात्र ऐसे क्रिकेटर रहे जिनकी तस्वीर किसी देश के नोट यानी करेंसी पर छपी. 1941 में फ्रैंक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा. इसके बाद उनके खेल की दुनिया दीवानी हो गई. वो जितने खतरनाक ऑल राउंडर थे उतने ही जिंदादिल इंसान भी थे.


फ्रैंक की जिंदादिली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भारतीय कप्तान अस्पताल में भर्ती थे फ्रैंक ने उन्हें बचाने के लिए खून दिया था. दरअसल, 1962 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, इस बीच बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर को चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

भारतीय कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर के चोट की खबर फ्रैंक को मिली. वो तुरंत अस्पताल पहुंचे और जब इलाज के दौरान खून की जरूरत पड़ी तो उन्होंने बिना कुछ सोचे भारतीय कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर के लिए खून दान किया था.

फ्रैंक की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी थी. साथ ही उनमें अच्छी नेतृत्व क्षमता भी थी. इस कौशल को देखते हुए वहां के स्थानीय अखबारों ने उनके पक्ष में अभियान चलाया और वेस्टइंडीज में स्थित गोरों के वर्चस्व के बीच फ्रैंक पहले ऐसे अश्वेत व्यक्ति थे जिन्हें वेस्टइंडीज का कप्तान बनाया गया. कप्तान बनने के बाद उन्होंने टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया.

खेल के प्रति उनके लगन और योगदान को देखते हुए बारबेडोस ने अपने डाक टिकट और करेंसी नोट पर फ्रैंक की तस्वीर छापी. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पहले अश्वेत कप्तान फ्रैंक वॉरेल की मौत 42 साल में ही हो गई. क्रिकेट जगत में वो कुछ वैसे ही थे जैसे भारतीय राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. फ्रैंक का व्यवहार ऐसा था कि उन्हें टीम के साथियों के अलावा विरोधी भी उतना ही पसंद करते थे और उनकी इज्जत करते थे.

फ्रैंक वॉरेल के बारे में...
> 1 अगस्त 1924 को जन्मे 
> 1941 से 1964 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला
> 1948 में टेस्ट डेब्यू
> 1963 में लास्ट टेस्ट
> 13 मार्च 1967 में निधन

फर्स्ट क्लास में बल्लेबाजी के आंकड़े
> 208 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.24 की औसत से 15025 रन
> फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 308 रनों का उच्चतम स्कोर
> फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फ्रैंक के नाम 39 शतक और 80 अर्धशतक

फर्स्ट क्लास में गेंदबाजी के आंकड़े
> 208 मैचों में 28.98 की औसत, 2.26 की इकोनॉमी और 349 विकेट
> 13 बार 5 विकेट 
> बेस्ट गेंदबाजी 7/70

टेस्ट में बल्लेबाजी के आंकड़े
> 51 टेस्ट मैचों में 49.48 की औसत से 3860 रन
> टेस्ट करियर में 261 रनों का उच्चतम स्कोर
> टेस्ट करियर में फ्रैंक के नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक

टेस्ट करियर में गेंदबाजी के आंकड़े
> 51 मैचों में 38.72 की औसत, 2.24 की इकोनॉमी और 69 विकेट
> 2 बार 5 विकेट 
> 2 बार 4 विकेट
> बेस्ट गेंदबाजी 7/70

Source - Aaj Tak