सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' का वो फेमस डायलॉग 'एक लड़का-लड़की कभी दोस्त नहीं होते' तो आपको याद ही होगा. क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि क्या वाकई एक लड़का और एक लड़की अच्छे दोस्त होते हैं या नहीं? आइए जानते हैं कि मौजूदा दौर में दोस्ती का यह मॉडल कितना सही और कितना गलत साबित होता है.
विश्वास की डोर से बंधी दोस्ती-
एक जमाना था जब लोग लड़के और लड़की की दोस्ती को लेकर तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन आज जमाना बदल रहा है. ये जरूरी तो नहीं कि लड़का सिर्फ एक लड़के पर ही विश्वास कर सकता है या फिर उसका अच्छा दोस्त बन सकता है. आज लड़के भी लड़कियां अच्छे दोस्त बनते हैं और ये रिश्ता मजबूती आगे भी बढ़ रहा है.
विश्वास की डोर से बंधी दोस्ती-
एक जमाना था जब लोग लड़के और लड़की की दोस्ती को लेकर तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन आज जमाना बदल रहा है. ये जरूरी तो नहीं कि लड़का सिर्फ एक लड़के पर ही विश्वास कर सकता है या फिर उसका अच्छा दोस्त बन सकता है. आज लड़के भी लड़कियां अच्छे दोस्त बनते हैं और ये रिश्ता मजबूती आगे भी बढ़ रहा है.
आकर्षण प्यार नहीं होता-
किसी भी रिश्ते की शुरुआत आकर्षण से होती है क्योंकि कभी किसी की आदतें अच्छी लग जाती हैं तो किसी का अंदाज और कई बार तो ऐसा भी होता है कि प्यारी मुस्कान से रिश्ते की शुरू करवा दे. हालांकि आज वो जमाना नहीं जब एक लड़का और लड़की आकर्षण में बंधकर एक दूसरे से प्यार कर बैठें. आज उन्होंने दोस्ती और प्यार में फर्क करना समझ लिया है.
सोशल मीडिया लाया बदलाव-
डिजिटल होती दुनिया में सोशल मीडिया खुद में पूरी दुनिया को समेटे हुए है और इन नेटवर्किंग साइट्स पर कई तरह की दोस्ती देखने को मिल जाती है जैसे कुछ काम से जुड़े होते तो कुछ दोस्ती के नाते. यहां पर दोस्ती की कोई सीमा नहीं है, कोई भी किसी का दोस्त हो सकता है. चाहे वह बड़ा हो या छोटा, लड़का हो या लड़की. दोस्त सिर्फ दोस्त होता है और अब उससे लड़का-लड़की देखकर दोस्ती नहीं होती.
एक लड़का-लड़की दोस्त हो सकते हैं-
समय के साथ-साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आया है. बात चाहे दोस्ती की हो या रिश्तों की, लोग अब खुलकर सोचते हैं. दोस्ती का रिश्ता प्यार या लव रिलेशनशिप पर भारी पड़ने लगा है. आज लड़का और लड़की दोस्ती के इस कंफर्ट को समझने लगे हैं और व्यस्त-तनाव भरी जिंदगी में एक अच्छे दोस्त को कोई नहीं खोना चाहता. दोनों की दोस्ती को समाज भी कबूल कर रहा है.
Source - Aaj Tak