दिवाली का त्योहार आ रहा है और हर कोई अपने घर की सजावट में जुटा हुआ है. कोई घर को लड़ियों से सजा रहा है तो किसी ने सजावट के लिए अभी से फूल मालाओं के ऑर्डर दे दिए हैं. हालांकि दिवाली पर आपके आंगन को सबसे ज्यादा रोशन करने का काम रंगोली ही करेगी. दिये, फूल और रंगों से बनी रंगबिरंगी रंगोली हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. आइए जानते हैं इस दिवाली पर किस तरह की रंगोलियां ज्यादा ट्रेंड में हैं.
Source - Aaj Tak