कैसे उठाएं बचत खाते का लाभ?


निवेश के लिए बचत खाता

आप निवेश के लिए सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें महीने की एक तय तारीख़ को बचत खाते से पैसे कटकर निवेश हो जाते हैं. शेयरों में निवेश के लिए सेविंग अकाउंट होल्डर्स थ्री इन वन यानी इंवेस्टेमेंट, ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं. पीपीएफ, एफडी, इंश्योरेंस और अन्य निवेश उत्पादों में भी इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए निवेश किया जा सकता है.

स्पेसिफिक अकाउंट खोलें

बैंकों में तरह-तरह के सेविंग्स अकाउंट्स जैसे- किड्स सेविंग्स अकाउंट, सीनियर सिटिज़न सेविंग्स अकाउंट्स, यूथ सेविंग्स अकाउंट होते हैं. इन सेविंग्स अकाउंट का इंट्रेस्ट रेट अपेक्षाकृत ज़्यादा होता है

बिलों का भुगतान

सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने कैश मैनेजमेंट सिस्टम की तरह कर सकते हैं. इसकी मदद से बिजली-गैस इत्यादि बिलों का पेमेंट, टैक्स का पेमेंट, लोन की ईएमआई और इंश्योरेंस का प्रीमियम आसानी से दिया जा सकता है. कई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल ग्राहकों को स्नैपशॉट उपलब्ध कराते हैं. इसमें उनके खाते से जुड़े सभी निवेशों को देखा जा सकता है.

बैंक के साथ रिश्ते

बचत खाते के आधार पर बैंक आपको अन्य तरह के बेनीफिट्स की भी पेशकश करते हैं. इसमें क्रेडिट कार्ड, प्री अप्रूव्ड लोन, ओवरड्राफ्ट की सुविधा व कई तरह की ख़रीद पर डिस्काउंट इत्यादि शामिल हैं.

Source -Meri Saheli