आम के ताज़े हरे पत्तों का अर्क गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है.
आम की गुठली की गिरी का रस नाक में टपकाने से नाक से ख़ून बहना बंद हो जाता है.
आम (Benefits Of Mango For Health) की गुठली को पीसकर खाने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं.
यदि पेशाब रुक गई हो, तो आम की जड़ का छिलका और शीशम के पत्ते पानी में उबालकर, शक्कर मिलाकर पीएं. अवश्य लाभ होगा.
दमे में आम की गुठली की 5 ग्राम बुकनी पानी के साथ सुबह लें, तो दमे की शिकायत दूर हो जाएगी.
इंपोटेंसी (नपुंसकता) की समस्या होने पर आम के रस में शहद मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें. सुबह लेने से अधिक लाभ होगा. 15-20 दिन में ही आपकी शिकायत दूर हो सकती है.
आम के 50 मि.ली. रस में 2 ग्राम पिसी हुई सोंठ मिलाकर सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है.