ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 13 साल पहले आज ही के दिन चौथी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में यह ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब था. इससे पहले कंगारुओं ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.
2007 वर्ल्ड कप में भारत तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. हालांकि एशियाई टीम श्रीलंका ने 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से पार नहीं पा सकी. फाइनल मैच में ब्रिजटाउन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की पारी ने श्रीलंका से दूसरा वर्ल्ड कप जीतने का मौका छीन लिया.
एडम गिलक्रिस्ट बड़े मैच के खिलाड़ी थे. गिलक्रिस्ट ने तीन वर्ल्ड कप खेले और तीनों के फाइनल मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए.
वर्ल्ड कप फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट
54 (36) - विरुद्ध पाकिस्तान , 1999
57 (48) - विरुद्ध भारत, 2003
149 (104) - विरुद्ध श्रीलंका, 2007
फाइनल में श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम थी. कंगारुओं ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. बारिश के कारण मैच को घटाकर 38-38 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 281 रन बना दिए. एडम गिलक्रिस्ट ने फाइनल मैच में बड़ी भूमिका निभाते हुए 104 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 149 रन ठोक दिए. अंत में श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर 36 ओवर में 215 रन बनाए थे कि फिर से बारिश के कारण डकवर्थ लुईस के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की हैट्रिक
1999 वर्ल्ड कप - फाइनल में पाकिस्तान को हराया
2003 वर्ल्ड कप - फाइनल में भारत को हराया
2007 वर्ल्ड कप - फाइनल में श्रीलंका को हराया
जयसूर्या ने श्रीलंका को जबर्दस्त शुरुआत दिलाते हुए 67 गेंदों में 63 रन बनाए. संगाकार ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन श्रीलंका ने वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवा दिया. इस मैच को लेकर सवाल भी उठे क्योंकि आखिरी कुछ ओवर अंधेरे में खेले गए. ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2003 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस टूर्नामेंट में भी बाजी मारते हुए खिताबी हैट्रिक लगाई थी.
इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम इस बार सुपर आठ में भी प्रवेश नहीं कर सकी क्योंकि भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हराकर सभी को चौंका दिया था. भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने-अपने 3 मैचों से में एक में जीत मिली जिसके कारण उन्हें पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा.
Source - Aaj Tak