कैंडल मेकिंग: रौशन करें करियर



बिजली जाते ही सबसे पहले जिस चीज़ की याद आती है, वो है मोमबत्ती. भले ही आजकल बड़े शहरों में बिजली कम जाती है, पर ग्रामीण इलाके आज भी लोड शेडिंग की मार झेल रहे हैं. ऐसे में मोमबत्ती रखना उनके लिए काफ़ी ज़रूरी हो जाता है. घरों के अलावा रेस्टोरेंट्स में कैंडल लाइट डिनर के लिए, स्पा में ख़ुशबू के लिए, तो बर्थडे और एनीवर्सरी के केक पर लगाने के लिए मोमबत्ती की ज़रूरत पड़ती है. आजकल डेकोरेटिव व एरोमा कैंडल्स की भी काफ़ी डिमांड है, ऐसे में कैंडल मेकिंग का यह बिज़नेस आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है.
साधन

यह बिज़नेस ऐसा है, जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और इसके लिए बहुत ज़्यादा साधनों की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आपको स़िर्फ मोम पिघलाने के लिए बर्तन, थर्मामीटर, मोमबत्ती का मोल्ड और गैस स्टोव की ज़रूरत होगी.

मोम पिघलाने के लिए बर्तन 

मोम पिघलाने के लिए जिस बर्तन की ज़रूरत होती है, उसकी क़ीमत होगी लगभग 500 रुपए. ऐसे दो बर्तनों की ज़रूरत होगी

यानी (500×2)= 1000 रुपए.

थर्मामीटर

मोमबत्ती तैयार करते समय मोम का तापमान जानना ज़रूरी होता है, जिसके लिए थर्मामीटर की ज़रूरत पड़ती है. एक थर्मामीटर की क़ीमत लगभग 250 रुपए होगी.

मोमबत्ती का मोल्ड

मोमबत्ती बनाने के लिए हमें ज़रूरत पड़ेगी मोमबत्ती के सांचे यानी मोल्ड की. मार्केट में कई वेरायटी के मोल्ड उपलब्ध हैं. रोज़ाना 2000 मोमबत्तियां बनाने के लिए आपको 2 मोल्ड की ज़रूरत पड़ेगी. 1 मोल्ड की क़ीमत लगभग 2850 रूपए है, तो 2850 x2= 5700 रुपए.
गैस स्टोव

मोमबत्ती पिघलाने के लिए 2 गैस स्टोव की ज़रूरत होगी. एक गैस स्टोव की क़ीमत लगभग 3500 रुपए है, तो 3500×2= 7000 रुपए..

इस प्रकार कुल ख़र्च लगभग 13,950 रुपए होगा.

एक और दो रुपए में बिकनेवाली 5 इंच और 10 ग्राम की मोमबत्ती तैयार करने के लिए 2850 रुपएवाला मोल्ड इस्तेमाल होगा. साथ ही पांच रुपए में बिकनेवाली 7 इंच और 22 ग्राम की मोमबत्ती के लिए भी यही मोल्ड इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें एक बार में 36 मोमबत्तियां तैयार होती हैं.

10 रुपए में बिकनेवाली 8 इंच और 45 ग्राम की मोमबत्ती के मोल्ड की क़ीमत 3000 रुपए से शुरू होती है, जिसमें एक बार में 12 मोमबत्तियां तैयार होती हैं.

Source - Meri Saheli