क्या आप पहली बार फ्लाइट में जाने वाले हैं? तो इन टिप्स को जरूर याद रखें।

1. सर्वप्रथम फ्लाइट टिकट बुकिंग से शुरुवात करे –

फ्लाइट टिकट बुक करने के कई सारे विकल्प है ,अतः सही प्रोवाइडर चुनकर अपनी टिकट बुक करें क्योकि ट्रैवल एजेंटों से लेकर ऑनलाइन वेबसाइटों और एयरलाइनों तक हर कोई इस खेल में शामिल है, जिसकी वजह से आप पूरी तरह से कन्फ्यूज हो जाते हैं कि फ्लाइट की टिकट बुकिंग करें तो कहां से करें। फ्लाइट टिकट बुक करते समय ये टिप्स पर ध्यान दे-

फ्लाइट बुकिंग वीकेंड के दौरान न करें, क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा बुकिंग की जाती है, जिस वजह से कीमत भी काफी ज्यादा दिखाई जाती है।

  • फ्लाइट की टिकट खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए। एयरलाइन टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट पर पहले ऑप्शन पर फ्लाइट बुक करना एक सही तरीका नहीं माना जाता है। बुकिंग से पहले आपको हमेशा कई विकल्पों और डील्स की जांच करना चाहिए।
  • यदि आप अपनी ट्रैवल प्लानिंग को लेकर बिल्कुल श्योर हैं, तो आप नॉन रिफंडेबल टिकट का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • कोशिश करें दिन की जल्द से जल्द फ्लाइट बुक करने की कोशिश करें, क्योंकि सुबह के प्रस्थान के लिए टिकट अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं।
  • जब आप अपनी फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो आपको अपने टिकट में खाना शामिल करने का भी ऑप्शन मिलता है। एयरलाइन जो खाने की सेवा देती है उसके आधार पर आप शाकाहारी या मांसाहारी भोजन चुन सकते हैं और अपने टिकट के साथ उसका भुगतान कर सकते हैं।
  • रिसर्च के अनुसार, एयरलाइन वेबसाइटें अपनी “डायनेमिक प्राइसिंग” योजना के तहत आपकी रिसर्च को ट्रैक करने में मदद करने के लिए ब्राउज़र कुकीज़ का उपयोग करती हैं। इसलिए, अपने ब्राउज़र के कैशे और कुकीज़ को साफ करने से आपको उस ट्रैप से बचने और सस्ती उड़ान टिकट बुक करने में मदद मिल सकती है। आप वैसे इंकॉग्निटो मोड का भी उपयोग कर सकते हैं।

2. सही पैकिंग करें क्योकि एयरलाइन सामानों को लेकर बेहद स्पेसिफिक रहती है। जहां आप जा रहे हैं, वहां के अनुसार आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है उनके बारे में प्लानिंग कर लें एवं एयरलाइन के बारे में ये भी जांच लें कि वो कितने वजन तक सामान को लोड करने की अनुमति दे रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए सभी एयरलाइनों के वजन के लिए अलग-अलग नियम हैं।

कुछ ऐसी सूची भी होती हैं, जो चेक इन बैग में पैक की जा सकती हैं, लेकिन हैंड बैग में नहीं, उस सूची का पालन भी जरूर करें। यदि आपके सामान का वजन एयरलाइंस के दिशानिर्देशों में उल्लिखित वजन से अधिक है, तो आप हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान कर सकते हैं और अतिरिक्त सामान के साथ उड़ान भर सकते हैं।

  • आपने अगर बुकिंग के साथ से खाना कराया है तो ठीक है, नहीं तो खाना घर से ले कर जाएँ क्योंकि प्लेन पर उपलब्ध खाना कोई बहुत किफ़ायती नहीं होता। अगर खाने के साथ वाला टिकट है तो अपना बोर्डिंग पास संभाल कर रखें।
  • एयरपोर्ट पर अपने साथ सही डॉक्युमेंट्स लेकर जाएं क्योंकि इनके बिना एंट्री नहीं हो सकती, चाहे यात्रा डोमेस्टिक हो या विदेश यात्रा हो।
  • फ्लाइट की जो टाइमिंग है, उससे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। चेक-इन काउंटर आमतौर पर डिपार्चर से पहले दो से चार घंटे पहले खुल जाते हैं, यदि आप जल्दी पहुंचेंगें तो बिना किसी परेशानी के सारी प्रक्रिया पूरा कर लेंगें।
  • पहली बार उड़ान भरने वालों के लिए हवाई अड्डे पर कहां जाना चाहिए, ये बेहद कन्फ्यूजिंग होता है। नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताएं हैं, जिन्हें आपको एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फॉलो करना चाहिए।
  • अपना टिकट निकालकर रखें, क्योंकि ज्यादातर जानकारी टिकट पर ही दी गई होती है चाहे वह आपका टर्मिनल, सीट, समय या एयरलाइन हो। यह आपको आसानी से नेविगेट करने में मदद करता है।
  • अपने सामान को एक साथ रखने के लिए ट्रॉली का उपयोग करें। डिपार्चर के प्रवेश द्वारों के पास ट्रॉली उपलब्ध रहती हैं।
  • टिकट के साथ अपना आईडी प्रूफ रखें क्योंकि आपको प्रवेश द्वार पर इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
  • जब आप अंदर आ जाएं, तो अपना एयरलाइन सेक्शन ढूंढें और अपने चेक-इन लगेज को स्कैन करवाएं।
  • यदि आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया है, तो चेक-इन काउंटर पर जाएं और अपना बोर्डिंग पास प्राप्त करें।
  • अपने सामान का वजन करवाएं और बैगेज काउंटर छोड़ने से पहले सुनिश्चित करें कि सामान में ठीक प्रकार से टैग लगा हो और उसकी पहचान कर ली गई हो।,
  • इसके बाद से एयरलाइन के प्रवेश द्वार पहुंचे, यहाँ आपको मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर अपना सारा सामान अपने हैंड बैगेज के साथ ट्रे में रखना होगा, जो स्केन होने के बाद मिल जाएगा। उड़ान के घोषणा होने तक इंतजार करे। उड़ान से संबंधित घोषणाओं को ध्यान से सुने एवं घोषणाओं के अनुसार विमान के अंदर पहुंचे ।
  • एक बार जब आप अपनी विमान में सफलतापूर्वक आ जाते हैं, तो आपको फ्लाइट में अपना सीट ढूंढनी पड़ेगी। सीट नंबर अपने बोर्डिंग पास पर देखें । अगर आपको अपना सीट नंबर पता करने में परेशानी होती है, तो फ्लाइट अटेंडेंट आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।
  • आरामदेह यात्रा के लिए अपने सामान को ऊपर शेल्फ में रख सकते हैं।
  • मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर रखें या इसे बंद कर दें।
  • सुरक्षित यात्रा के लिए फ्लाइट स्टाफ द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान से सुने एवं फ्लाइट स्टाफ द्वारा दिए निर्देश दिए जाने पर सीट बेल्ट बांधे। हवाई जहाज में सीट बेल्ट बांधने के लिए मुख्यतया टेक ऑफ या लैंडिंग के समय कहा जाता है। कभी कभी वातावरण में हलचल होने पर भी सीट बेल्ट बांधने को कहा जाता है। सीट बेल्ट का उद्देश्य गति या स्थिति में अचानक परिवर्तन होने पर आपको कुर्सी पर रोके रखना और गिरने या इधर उधर टकराकर चोट लगने से बचाना है। इसका पालन अवश्य करे।
  • किसी आवश्‍यकताओं के लिए उड़ानगत कर्मचारियों से सहायता लेने में संकोच न करें।