अगर आप घर में चूहों से परेशान है.


अगर आप घर में चूहों से परेशान है. वे हर सामान को कुतर-कुतर कर खराब कर रहे हैं और आप उन्हें मारना नहीं चाहते तो आपके लिए हैं ये है देसी उपाय..एक बार इन्हें आजमाने के बाद चूहे घर से हमेशा-हमेशा के लिए चले जाएंगे और फिर दोबारा लौटकर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं इन देसी उपायों के बारें में..

फिटकरी का छिड़काव
फिटकरी चूहों का जानी दुश्मन होता है. इसका टेस्ट उन्हें जरा भी पसंद नहीं आता है. आप फिटकरी पाउडर का घोल बनाकर चूहों के ठिकानें पर छिड़काव करें. इससे वे उस जगह को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले जाते हैं


पेपरमिंट स्प्रे करें
चूहे भगाना है तो पेपरमिंट दमदार उपाय है. जहां चूहें आते हैं, वहां पेपरमेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें. इसकी गंध चूहों को पसंद नहीं होती, वह तुरंत उस जगह से चले जाएंगे. इस उपाय को आजमाने के बाद आप देखेंगे की चूहे धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे.
तंबाकू को बेसन में मिलाएं,
चूहों का आतंक खत्म करने में यह रामबाण होता है. तंबाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्श चूहों को परेशान करता है और वे घर से चले जाते हैं. बस तंबाकू में बेसन और घी मिलाकर इसे चूहों के ठिकाने पर रखना है. जिससे वे इसका स्वाद ले सकें.
लाल मिर्च से चूहों से छुटकारा
लाल मिर्च का पाउडर घर में वहां-वहां छिड़क दें, जहां चूहों का आना-जाना है. इस उपाय के बाद चूहे दोबारा उस जगह आने की हिम्मत नहीं करेंगे
कपूर का करे उपयोग
कपूर की गंध चूहों के बिल्कुल नहीं भाती है. इससे उनकी सांस फूलने लगती है. अगर आप घर से चूहों को भगाना चाहते हैं तो घर के कोने-कोने में कपूर के टुकड़े रख दें. ऐसा करने से चूहे खुद ब खुद घर छोड़कर चले जाएंगे.