KNOW ABOUT – हॉकी के बारे में रोचक जानकारी

क्‍या आपको पता है वर्ष 1908 में हॉकी खेल को पहली बार लंदन ओलिम्पिक में शामिल किया गया था। इसमें पहला ओलिम्पिक गोल्‍ड ग्रेट ब्रिटेन (इंग्‍लैंड) ने जीता था। पहले यह खेल घास के मैदान में खेला जाता था, लेकिन 1970 में प्‍लास्टिक टर्फ पर भी खेला जाने लगा।

इस बदलाव के साथ ही खेल तेजी से बढ़ता गया और रोमांच भी बढ़ गया। वर्ष 1980 में रशिया के मास्‍को में हुए खेलों में पहली बार महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 2000 में सिडनी ओलिम्पिक से ही ओलिम्पिक हॉकी स्‍पर्धा में पुरुष वर्ग में 12 टीमें होती हैं और महिला वर्ग में 10 टीमें होती हैं।

Calculator

Simple Calculator



क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट पर बनी धारियों का मतलब क्या होता है?




हमारे दैनिक जीवन में कई ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आज हम एक ऐसी वस्तु के बारे में चर्चा करेंगे जो आपके दिन की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हां, हम टूथपेस्ट की बात कर रहे हैं, जिसके बिना आपका दिन अधूरा सा लगता है। क्या आपने कभी टूथपेस्ट पर बनी विभिन्न रंगों की धारियों पर गौर किया है? संभवतः अधिकांश लोगों का उत्तर न में होगा। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये धारियां बिना किसी उद्देश्य के नहीं होतीं। ये वास्तव में संकेत (सिंबल) के रूप में बनाई जाती हैं। आइए, हम इन धारियों के अर्थ को समझते हैं। सबसे पहले, आपको यह जानना आवश्यक है कि टूथपेस्ट पर हरे, नीले, लाल और काले रंग की धारियां होती हैं। ये धारियां यह बताती हैं कि आपके टूथपेस्ट में कौन-कौन से तत्व शामिल हैं।

सिर्फ खूबसूरती ही नहीं खानपान में भी काफी अलग है भूटान

 खूबसूरती और शांति के अलावा भूटान का अलग कल्चर टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। ऊंचे पहाड़ों पर बनी मोनेस्ट्रीज़, वाइल्डलाइफ सेंचुरी और हरे-भरे पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को दोगुना करते हैं। इसके अलावा एक और चीज़ जो भूटान के टूरिज़्म को खास बनाती है वो है यहां का खानपान। तीखी मिर्च के साथ तेज मसालों का इस्तेमाल यहां की ज्यादातर डिशेज़ में किया जाता है। वैसे तो यहां खाने-पीने के तमाम ऑप्शन्स हैं लेकिन कुछ डिशेज़ ऐसी हैं जिन्हें यहां आकर जरूर ट्राय करें। जानेंगे इनके बारे में।

इमा दातशी

ये भूटान की बहुत ही मशहूर है या यों कहें कि यहां कि नेशनल डिश है। जिसका स्वाद आपको यहां हर एक जगह चखने को मिल जाएगा। आलू, ग्रीन बीन्स, मशरूम और ढ़ेर सारे मक्खन से बनने वाली इस डिश को और भी ज्यादा जायकेदार बनाया जाता है यहां के लोकल चीज़(दातशी) और तीखी मिर्च के साथ। जिसे चावल के साथ सर्व किया जाता है। चावल में मिक्स करने के अलावा इसे आप ऐसे भी खा सकते हैं।

क्या आप पहली बार फ्लाइट में जाने वाले हैं? तो इन टिप्स को जरूर याद रखें।

1. सर्वप्रथम फ्लाइट टिकट बुकिंग से शुरुवात करे –

फ्लाइट टिकट बुक करने के कई सारे विकल्प है ,अतः सही प्रोवाइडर चुनकर अपनी टिकट बुक करें क्योकि ट्रैवल एजेंटों से लेकर ऑनलाइन वेबसाइटों और एयरलाइनों तक हर कोई इस खेल में शामिल है, जिसकी वजह से आप पूरी तरह से कन्फ्यूज हो जाते हैं कि फ्लाइट की टिकट बुकिंग करें तो कहां से करें। फ्लाइट टिकट बुक करते समय ये टिप्स पर ध्यान दे-

घर से बाहर जाते समय कई छोटी-मोटी गलतियां, जो सुरक्षा की दृष्टि से मुश्किल पैदा कर सकती हैं




घर से बाहर जाते समय कई छोटी-मोटी ग़लतियां, जो सुरक्षा की दृष्टि से मुश्किल पैदा कर सकती हैं


घर से बाहर जाते समय हम कई ऐसी छोटी-मोटी ग़लतियां कर बैठते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से मुश्किल पैदा कर सकती हैं
  • घर खाली रहेगा इस बारे में सिर्फ़ हमें ही पता होना चाहिए, न कि बाहरी व्यक्तियों को।

घर से बाहर जाते समय निम्न बातों का ख़्याल रखें, ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे।

लाइट खुली छोड़ना

अक्सर घर से बाहर जाते समय लोग लाइट (बल्ब) खुली छोड़ देते हैं, ताकि अंधेरा न रहे। दिनभर लाइट जलने के कारण लोगों को अंदाज़ा हो जाता है कि घर में कोई नहीं है। इस मुश्किल से बचने के लिए आजकल प्रचलित एलईडी लाइट का उपयोग कर सकते हैं। इनमें सेंसर होने के कारण ये सिर्फ़ अंधेरा होने पर ही जलती हैं और उजाला होते ही बंद हो जाती हैं। इससे लोग बल्ब जलने की वजह से आपके घर से बाहर होने का अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे।