दिल्ली से 5 घंटे दूर 6 खूबसूरत डेस्टिनेशन, मॉनसून में करें ट्रिप प्लान



मॉनसून आ चुका है और लोग अपना थोड़ा टाइम खूबसूरत वादियों के बीच गुजारने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि वक्त की कमी और भारी बजट की वजह से ट्रिप नहीं बन पा रहा है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में जो दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे के दूरी पर स्थित हैं. यहां घूमने के लिए आपको बहुत रुपये भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

शिवपुरी, उत्तराखंड-
उत्तराखंड के शिवपुरी में साल के 12 महीने प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. शिवपुरी में आप कई तरह के राइड्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रैंकिंग का शौक रखने वाले घूमने जा सकते हैं.




नीमराना फोर्ट, राजस्थान-
दिल्ली से 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीमराना किला एक दिन की ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है. यह राजस्थान के अलवर में मौजूद है. यह 15 वीं शताब्दी का एक भव्य महल जैसा होटल है, जिसको देखने से ही आपकी भूख मिट जाएगी. 



कसौनी, उत्तराखंड-

दिल्ली से इस खूबसूरत जगह की दूरी बस 417 किलोमीटर की है और एक बार यहां आने के बाद आपका मन जल्दी जाने को नहीं करेगा. यहां के नजारे जल्द वापसी का आपसे वादा भी ले लेंगे.बिनसर, उत्तराखंड-
रोज की भागदौड़ से दूर जाना चाहते हैं तो दौड़ कर प्लान बना लें बिनसर जाने का. इस छोटे-से हिल स्टेशन के बारे में लोग कम ही जानते हैं. लिहाजा सुकून भरी छुट्टी के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी.


लैंसडाउन, उत्तराखंड-
प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो एक बार यीहां जरूर जाएं. दिल्ली से इस हसीन वादियों वाली जगह की दूरी मात्र 279 किलोमीटर है. यहां की यादगार ट्रैकिंग का लुत्फ आप जिंगीभर नहीं भूल सकेंगे.



दमदमा झील, हरियाणा-
दमदमा झील आप के बहुत ही निकट हरियाणा में है जहां पर जाने का आप प्लेन कर सकते हैं. यह जगह इतनी शानदार है कि यहां पर लोग सबसे ज्यादा पिकनीक बनाने के लिए आते हैं. अरावली की पहाड़ियों इस जगह पर चार चांद लगा देती हैं.

Source - Aaj Tak