अमेजन में लगी आगः तीन हफ्ते से धू-धू कर जल रहा है धरती का फेफड़ा



पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन जंगल करीब 2 हफ्ते से जल रहा है. दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के नाम से प्रसिद्ध इस जंगल में आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. लेकिन, अभी जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है. इस आग की वजह से अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में अंधेरा छा गया. इन जगहों पर लगी आग से ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
Our earth, our future 💔
The source of 20% of world's oxygen, "The lungs of the planet" the Amazon is burning !!

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
138 people are talking about this


पूरी दुनिया से लोग सोशल साइट्स पर यहां की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. साथ ही सरकारों से इसे ठीक करने की अपील और जीव-जंतुओं के लिए दुआ कर रहे हैं. ब्राजील के स्थानीय लोग मीडिया से नाराज है. क्योंकि उनके मुताबिक यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी लेकिन इंटरनेशनल मीडिया ने इस खबर को कोई अहमियत नहीं दी.

आग की घटनाओं में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है

वहीं, अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इससे यहां पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 हजार से ज्यादा बार आग लगी है.
When Notre Dame was burning the world stopped.Billionaires and politicians emptied their pockets to help rebuild.Meanwhile the amazon has been burning for three weeks. The difference is,we don't get to build a new earth.When it's gone,it's gone.
View image on Twitter
227 people are talking about this


ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #PrayforAmazonas

ट्विटर पर #PrayforAmazonas ट्रेंड हो रहा है. लोग इसके जरिए ब्राजील की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील कर रहे हैं कि अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए कुछ करें. अब तक ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.


लोग ब्राजील के राष्ट्रपति को ठहरा रहे हैं जिम्मेदार

ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोल्सोनारो ने अमेजन के जंगलों की कटाई के आंकड़ों के बीच इससे जुड़ी एजेंसी के प्रमुख को निकाल दिया है. वहीं, संरक्षणवादियों ने बोल्सोनारो को ही इस घटना के लिए दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि बोल्सोनारो लोगों और किसानों को भूमि खाली करने के लिए उकसा रहे हैं.
SAVE AMAZON RAINFOREST 🙏🏼
SAVE EARTH SAVE ANIMALS 🙏🏼
The amazon is responsible for 20% of the world’s OXYGEN

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
376 people are talking about this
जंगल में मरने वाले जानवरों की तस्वीरें भी आ रही हैं सामने
जंगल में आग लगने से जंगल की जीव-जंतुओं की मौत हो रही है. बहुत से लोग मरने वाले जानवरों की तस्वीरें भी ट्वीट कर रहे हैं. कई जानवरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो आग से जख्मी हो गए हैं.

क्यों खास हैं अमेजन के जंगल

अमेजन के जंगल 55 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है. यह यूरोपीय संघ के देशों से क्षेत्रफल में करीब डेढ़ गुना बड़ा है.
अमेजन के जंगलों को दुनिया का फेफड़ा भी कहते हैं, क्योंकि यह पूरी दुनिया में मौजूद ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा उत्सर्जित करता है.
अमेजन के जंगलों में 16 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां हैं. करीब 39 हजार करोड़ पेड़ मौजूद हैं अमेजन के जंगलों में.
यहां 25 लाख से ज्यादा कीड़ों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं.
अमेजन के जंगलों में 400 से 500 से ज्यादा स्वदेशी आदिवासी जातियां रहती हैं. इनमें से करीब 50 फीसदी आदिवासी प्रजातियों ने तो कभी बाहर की दुनिया से कोई संपर्क तक नहीं किया.

Source - NDTV