SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बंद होने वाला है आपका डेबिट कार्ड



अगर आप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में एसबीआई के डेबिट कार्ड बंद हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो आपके पास पड़े एसबीआई के डेबिट कार्ड बेकार हो जाएंगे. आइए जानते हैं पूरे मामले को. 

दरअसल, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा, '' हम डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करना चाहते हैं. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इसे समाप्त किया जा सकता है.''

हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने डेबिट कार्ड के खत्‍म होने के बाद इसके समाधान के बारे में भी बताया. रजनीश कुमार ने कहा कि डेबिट कार्ड खत्‍म कर इसका डिजिटल समाधान पेश किया जाएगा. 

डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में 'योनो' ऐप सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला है. रजनीश कुमार ने कहा कि योनो मंच के जरिए एटीएम मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है. 

उन्होंने कहा कि बैंक पहले ही 68,000 'योनो कैशप्वाइंट' की स्थापना कर चुका है और अगले 18 माह में इसे 10 लाख करने की योजना है. रजनीश कुमार के मुताबिक देश में एसबीआई के 90 करोड़ डेबिट कार्ड और तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं. 

बता दें कि एसबीआई ने योनो ऐप को नवंबर 2017 में पेश किया गया था. इस साल फरवरी तक योनो ऐप को 1.80 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके 70 लाख से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. वहीं एसबीआई के ग्राहकों की बात करें तो अभी 40 करोड़ से ज्‍यादा हैं. 

Source - Aaj Tak