समुद्र में अभ्यास से पहले मिले भारत, अमेरिका, जापान के नेवी ऑफिसर्स


जापान के ससेबो के पास पश्चिमी प्रशांत महासागर में ‘मालाबार 2019 अभ्यास’ हो रहा है. इस त्रिपक्षीय अभ्यास में भारत, अमेरिका और जापान हिस्सा ले रहे हैं. अभ्यास का समुद्री फेज़ शुरू होने से पहले रविवार को प्री-सेल कॉन्फ्रेंस और ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. इवेंट का आयोजन तीनों नौसेनाओं में बेहतर समझ विकसित करने के लिए किया गया.
इस मौके पर भारतीय नौसेना से रीयर एडमिरल सूरज बेरी, अमेरिकी नौसेना से रीयर एडमिरल जेम्स ई पिट्ट्स और जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) के रीयर एडमिरल मासाफुमी निसिवाकी ने कमांडिंग ऑफिसर्स और सभी पोतों की ऑपरेशनल टीमों के साथ मौजूद रहे.


साझा किए अनुभव

‘मालाबार 2019 अभ्यास’ के हॉर्बर फेस के तौर पर भारत, अमेरिका और जापान के अधिकारियों ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एक्सचेंज (SMEE) के तहत आपस में पेशेवर संवाद किया. साथ ही मैरीटाइम ऑपरेशन्स के दौरान अपनाई जाने वाली बेहतर प्रक्रियाओं से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. 

विज़िट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर (VBSS) ड्रिल्स सभी बोर्डिंग टीमों के लिए ऑनबोर्ड आईएनएस किलटन पर हुई. वहीं तीनों देशों की नौसेनाओं के एयरक्रू के लिए क्रॉस डेक ब्रीफिंग्स ऑनबोर्ड जेएस चोकाई पर हुई.

खेला फुटसल टूर्नामेंट

भारतीय पोतों आईएनएस सहयाद्री और आईएनएस किलटन के जूनियर ऑफिसर्स ने जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ यंग ऑफिसर्स इंटरएक्शन में हिस्सा लिया. आईएनएस सहयाद्री के अधिकारियों और नौसैनिकों ने ‘मालाबार 2019’ के हार्बर एक्सरसाइज के दौरान जापान और अमेरिका के समकक्षों के साथ फुटसल टूर्नामेंट खेला.

हुई साझा ब्रीफिंग

जापान, भारत और अमेरिका की ओर से हिस्सा ले रहे नौसैनिकों ने ससेबो यमाटोचो में क्लीन अप ड्राइव में हिस्सा लिया. साथ ही चिल्ड्रन्स होम गुडविल कम्युनिटी सर्विस में भी हाथ बंटाया. तीनों देशों के MRPA (मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट क्रू) स्क्वॉड्रन्स के लिए साझा ब्रीफिंग हुई. इनके एयरक्राफ्ट जापान के अत्सुगी एयर बेस पर मालाबार-2019 अभ्यास को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं.

पूर्वी चीन सागर के समीप होने वाले तीन देशों के अभ्यास पर चीन की भी निगाहें गड़ी होंगी. चीन इस जलक्षेत्र को अपना मानता है. यहां किसी और देश की सैन्य गतिविधियों पर अतीत में वो कड़ी प्रतिक्रिया देता रहा है.

Source - Aaj Tak