'हिटमैन' रोहित ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, आफरीदी के बराबर पहुंचे



बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते के साथ ही इतिहास रच दिया.

रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली टी-20 मैच रोहित के करियर का 99वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था.

धोनी ने अपने करियर में 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस तरह रोहित ने धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

रोहित अब भारत के लिए रिकॉर्ड 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने से केवल एक कदम दूर हैं. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम है, जिन्होंने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके बाद शाहिद आफरीदी और रोहित शर्मा ने 99-99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा के नाम इस समय टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 32 साल के रोहित शर्मा ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 31.84 की औसत से 2452 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

Source - Aaj Tak