पीहू फिल्म का ट्रेलर आपको चौंकाता है और लंबे समय के लिए डरा हुआ छोड़ जाता है


एक फिल्म आ रही है. ‘पीहू’ नाम है. थ्रिलर है. खास बात ये कि इस पूरी फिल्म में सिर्फ एक किरदार है, जिसकी उम्र दो साल है. उसी बच्ची का नाम है ‘पीहू’. असल घटना से प्रेरित ये फिल्म पिछले काफी समय से बनकर तैयार है और दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में अपना नाम कर रही है. अब इंडिया में रिलीज़ की तैयारी में है. तारीख मुकर्रर हुई 16 नवंबर की. रवायती तौर पर इसकी एक झलक ट्रेलर के रूप में हमारे सामने लाई गई है. जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें.


किस बारे में है ‘पीहू’?

ये एक ऐसी बच्ची की कहानी है, जो घर में अकेली है. उसकी मां कमरे में बिस्तर पर पड़ी हुई है. बच्ची के कई बार जगाने पर भी नहीं जाग रही. उनके साथ क्या मसला है, ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. वो बच्ची उस अकेलेपन में बहुत सारी चीज़ें करती है. अपनी बाल सुलभ चंचलता में. लेकिन ये देखते वक्त आपकी आंख, दिल और दिमाग में सिर्फ एक चीज़ भरी रहती- डर. ये छोटा सा ट्रेलर आपकी धड़कने बढ़ाए रखता है. कुर्सी के कोने में चिपकाए रखता है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपने ऐसा कुछ भारतीय सिनेमा में पहले नहीं देखा होगा. अगर मेरे कहे का भरोसा नहीं, तो फिल्म का ट्रेलर देखकर खुद तसल्ली कर लीजिए:


Source - Aaj Tak 


USEFULINFORMATION-www.informationcenter.co.in