रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (152*) और विराट कोहली (140) ने 323 रन के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। दोनों ने मिलकर भारतीय सरजमीं पर चौथी सबसे बड़ी वनडे साझेदारी करते हुए भारत को 42.1 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायर (106) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 322 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में कोहली और रोहित की साझेदारी की बदौलत ढेर सारे रिकॉर्ड बने आइए आपको बताते हैे उन रिकॉर्ड्स के बारे में-
रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का 20वां शतक और 150 से ऊपर का छठा स्कोर। रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (5) और डेविड वॉर्नर (5) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित ने टॉप 9 टीमों के खिलाफ ठोके शतक
रोहित शर्मा टॉप 9 टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, हर्शल गिब्स, हाशिम अमला, विराट कोहली, रॉस टेलर, एबी डीविलियर्स, मार्टिन गप्टिल और उपुल थरंगा ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 4000 वनडे रन
भारत में रोहित शर्मा के 87 पारियों में 4000 वनडे रन पूरे और इस मामले में सुनील गावस्कर (86 पारी) के बाद दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने।
रोहित मे तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (194 छक्के) ने अपनी शतकीय पारी में आठ छक्के लगाए और वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में सौरव गांगुली (189 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत की तरफ से वनडे में रोहित से ज्यादा छक्के सिर्फ एमएस धौनी (210) और सचिन तेंदुलकर (195) ने लगाए हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (351) के नाम है। रोहित ने चौथी बार पारी में आठ छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
कोहली ने जड़ा 36वां वनडे शतक
विराट कोहली का 36वां शतक। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 22वां और 300 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठवां शतक है। भारत में कोहली का यह 15वां और कप्तान के तौर पर 14वां शतक है।
कोहली ने फिर पूरे किए दो हज़ार रन
कोहली ने एक कप्तान के तौर पर दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में दो हज़ार रन पूरे किए। सबसे ज़्यादा ऐसा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पॉंटिंग के नाम है। पॉंटिंग ने ये कारनामा तीन बार किया है।
कोहली ने की सचिन की बराबरी
विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने के मामले में 6000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ये काम कर चुके थे।
विराट ने तोड़ा पॉंटिंग का रिकॉर्ड
किसी एक देश में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली ने रिकी पॉंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी पॉंटिंग के नाम ऑस्ट्रेलिया में 14 शतक का रिकॉर्ड था, लेकिन कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए भारत में अपना 15वां सैंकड़ा जड़ दिया। किसी एक देश में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने भारत में 20 शतक जड़े हैं।
कोहली निकले सबसे आगे
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां शतक लगाया और भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाया। कोहली का यह 60वां अंतरराष्ट्रीय और 2018 का आठवां अंतरराष्ट्रीय शतक है।
कोहली-रोहित की साझेदारी ने बनाए ये रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे में 200 रनों की पांचवीं साझेदारी और इस मामले में उनकी बराबरी पर कोई भी नहीं है।
कोहली ने की धौनी की बराबरी
विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 17वां मैन ऑफ़ द मैच और इस मामले में उन्होंने एमएस धौनी की बराबरी की।
भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 246 रन जोड़े और लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है।
Source - Jagran