शैंपेन से लेकर परफ्यूम तक, फ्रांस से दुनिया को तोहफे में मिली ये 7 चीजें




भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. फैशन हो या थियेटर, व्यवहार हो या इमारत फ्रांस ने इस दुनिया को काफी कुछ दिया है. आइए जानते हैं उन खास चीजों के बारे में जो फ्रांस की तरफ से दुनिया को एक तोहफा है.



भाषा
क्या आप जानते हैं कि फ्रेंच भाषा दुनिया की सबसे खूबसूरत और मीठी भाषाओं में शुमार है. फ्रेंच करीब 29 देशों में बोली जाती है.




ट्रैवल गोल
फ्रांस के लोग घूमने-फिरने के काफी शौकीन होते हैं. यहां स्थित एफिल टॉवर, पॉपुलर म्यूजियम, आइकॉनिक गोथिक चर्च और नॉर्थ डेम पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.


चीज़
पीजा, बर्गर में जो चीज़ आप रोजाना चटकारे लगाकर खाते हैं, वो भी फ्रांस की ही देन है. यहां चीज़ की करीब 264 वैरायटी मिलती हैं.



शैम्पेन 
ऑफिस की पार्टी हो या किसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की जीत का जश्न, बिना शैंपेन के सब अधूरा है. शायद आपको ये मालूम नहीं कि शैंपेन भी इस दुनिया को फ्रांस से ही मिली है.



फैशन
फैशन के मामले में भी फ्रांसिसियों का कोई जवाब नहीं. यहां के लोग अपने पहनावे को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं. फ्रांस की लड़कियों फैशन के मामले में अव्वल मानी जाती हैं.




कॉन्स फिल्म फैस्टिवल
सिनेमा जगत के लिए मशहूर कॉन्स फिल्म फेस्टिवल भी फ्रांस की ही देन है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे शिरकत करते हैं और फ्रांस हर बार अपनी मेजबानी से लोगों को दिल जीत लेता है.


परफ्यूम
फ्रांस को परफ्यूम की नगरी भी कहा जाता है. यहीं परफ्यूम की सैकड़ों वैरायटी देखने को मिल जाएगा. फ्रांस के लोगों कहते हैं कि वह ईश्वर के शुक्रगुजार हैं कि इतनी सूंघने की इतनी बेहतरीन शक्ति मिली है.

Source - Aaj Tak