कभी फीस के लिए की थी ड्राइवर की नौकरी, अब हैं दिल्ली BJP का सबसे बड़ा चेहरा


दिल्ली में चुनावी माहौल है. हर तरफ बयानबाजी का दौर चल रहा है. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मोर्चा संभाल रखा है. ऐसे में उनके कई इंटरव्यू और बयान इन दिनों वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने जीवन के कई राज खोल रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में अनसुनी बातें.


मनोज तिवारी पेशे से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, राजनेता और गायक हैं. उनका जन्म 1 फरवरी 1971 को बिहार में हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश में हुई है.


उन्होंने बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी से ग्रेजुशन की है. बता दें, उन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले करीब 10 साल तक भोजपुरी गायक के रूप में काम किया है. इंटरव्यू में उन्होंने बताया अपने करियर में वह 4800 गाने गा चुके हैं.


मनोज तिवारी ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने जीवन के कई राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने संघर्ष के साथ पढ़ाई की और ये मुकाम हासिल किया है.


उन्होंने बताया, 'ड्राइवर की नौकरी करके मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की है. गरीबी के माहौल मैं पार्ट टाइम ड्राइवर की नौकरी करता था. इसलिए मैं बोलता हूं कि कोई काम छोटा नहीं होता.' बता दें, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


मनोज तिवारी क्रिकेट के फैन हैं. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से क्रिकेट खेला है. वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि वह पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के प्रतिभागी भी रह चुके हैं. उस दौरान उनकी काफी चर्चा हुई थी.


मनोज तिवारी अमिताभ-अजय संग काम चुके हैं. उनकी कई भोजपुरी फिल्म हिट साबित हुई हैं. निजी जीवन की बात करें जो उनकी शादी साल 1999 में रानी तिवारी से हुई थी, लेकिन साल 2012 में उनका तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी है.

बता दें, राजनीति में आने से पहले मनोज तिवारी का आधार सिनेमा ही रहा है. उसके बाद वे एक राजनेता बने हैं. मनोज तिवारी की फिल्में और गाने सिर्फ उन्हीं की नहीं बल्कि पूरे भोजपुरी सिनेमा की विरासत हैं.

Source - Aaj Tak