दिल्ली की रहने वाली एक हाईप्रोफाइल फैमिली की विवाहित महिला ने अपनी ही खुदकुशी की झूठी कहानी रची जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ. महिला ने अपनी कार को गाजियाबाद के हिंडन बैराज के पास खड़ा किया और उसमें सुसाइड नोट छोड़कर फरार हो गई. बाद में वह बेंगलुरू में मिली.
सुसाइड की झूठी कहानी गढ़ने वाली कोमल ने गाजियाबाद की नहर के पुल पर अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया था. बाद में खबर फैली थी कि वो नहर में कूद गई. 3 दिन से गोताखोर नहर में तलाश रहे थे लेकिन लाश नहीं मिली. कोमल ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें लिखा था कि वह सुसाइड कर रही है. कोमल ने यह सब इसलिए किया कि वह पति से परेशान थी. इसलिसुसाइड की झूठी कहानी गढ़ने वाली कोमल ने गाजियाबाद की नहर के पुल पर अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया था. बाद में खबर फैली थी कि वो नहर में कूद गई. 3 दिन से गोताखोर नहर में तलाश रहे थे लेकिन लाश नहीं मिली. कोमल ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें लिखा था कि वह सुसाइड कर रही है. कोमल ने यह सब इसलिए किया कि वह पति से परेशान थी. इसलिए खुदकुशी की प्लानिंग रची ताकि पति पर कानूनी शिकंजा कस सके.
बता दें कि शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस को हिंडन बैराज के पास लावारिस हालत में एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी के अंदर सुसाइड नोट भी मिला.
सुसाइड नोट में लिखा नाम कोमल तालान का था जिनके पिता अनिल तालान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) में राष्ट्रीय सचिव हैं. परिवार ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है.
अनिल तालान का आरोप था कि उन्होंने बीते साल अपनी बेटी कोमल की शादी दिल्ली के पांडव नगर में रहने वाले अभिषेक के साथ की थी. शादी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसके बावजूद लड़की को ससुराल में परेशान किया जा रहा था. अभिषेक के पिता दिल्ली पुलिस में हैं.
कोमल शुक्रवार शाम से लापता थी. ससुराल वालों ने पांडव नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार सुबह उसकी गाड़ी हिंडन बैराज के पास मिली, जिसमें उसका लिखा सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस का कहना था कि सुसाइड नोट में लड़की ने परेशान किए जाने का जिक्र किया है.
कोमल और अभिषेक दोनों एमबीए हैं. कोमल बाराखंबा रोड पर एक इंश्योरेस कंपनी में काम करती है जबकि अभिषेक का अपना बिजनेस है.
ए खुदकुशी की प्लानिंग रची ताकि पति पर कानूनी शिकंजा कस सके.
Source - Aaj Tak